svachchhata sarvekshan – गाय की कलाकृति की जेडी ने की सराहना

By
On:
Follow Us

किया स्वच्छता सर्वेक्षण के पूर्व निरीक्षण

svachchhata sarvekshanबैतूल स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर की जा रही तैयारियों का जेडी(संयुक्त संचालक) सुरेश बेलिया ने सर्वेक्षण के पहले जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगरपालिका बैतूल के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर किए जा रहे कार्यों की सराहना की। पुलिस ग्राउंड के समीप नगरपालिका बैतूल की पहली महिला ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग के द्वारा गौ संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से गाय की कलाकृति बनाई है। इस कलाकृति को देखकर जेडी श्री बेलिया ने सराहना की और उन्होंने कहा कि कबाड़ से जुगाड़ थीम पर किए जा रहे कार्य बेहद सराहनीय है। स्वच्छता सर्वेक्षण में इसका लाभ मिलेगा।

जेडी सुरेश बेलिया और उनकी टीम ने सबसे पहले नेहरू पार्क, बस स्टैंड, अंबेडकर चौक पर स्थापित आई लव बैतूल और कबाड़ से जुगाड़ थीम पर बनाई गई गाय की प्रशंसा की गई। इसके पश्चात अंत में ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। यहां पर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने स्वच्छता टीम को शाबाशी भी दी और मार्गदर्शन भी दिया। इस मौके पर टीम के साथ नगरपालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला, मुलताई सीएमओ नितिन बिजवे, स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment