Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sun Transit in Aquarius 2026: 13 फरवरी से चमकेगा इन 3 राशियों का भाग्य

By
On:

 

Sun Transit in Aquarius 2026: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा गया है। सूर्य आत्मविश्वास, मान-सम्मान, नेतृत्व क्षमता, सरकारी कामकाज, सेहत और पिता से जुड़े संबंधों का कारक होता है। जब-जब सूर्य अपनी राशि बदलता है, तब-तब इंसान की जिंदगी में भी बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। साल 2026 में सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश कई राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा है।

कब होगा सूर्य का कुंभ राशि में गोचर

दृक पंचांग के अनुसार, 13 फरवरी 2026 की सुबह करीब 4:14 बजे सूर्य मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य इस राशि में 15 मार्च 2026 की रात करीब 1 बजे तक विराजमान रहेगा। इस दौरान सूर्य का प्रभाव खास तौर पर मेष, तुला और मकर राशि वालों की किस्मत चमकाने वाला साबित हो सकता है।

मेष राशि वालों के लिए खुलेंगे सफलता के नए रास्ते

सूर्य गोचर के बाद मेष राशि के जातकों के लिए समय काफी अनुकूल रहेगा। करियर और पैसों से जुड़े मामलों में तेजी देखने को मिलेगी। जिन लोगों ने पहले निवेश किया है, उन्हें अब अच्छा मुनाफा मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिलने के योग हैं। लंबे समय से जो इच्छाएं अधूरी थीं, उनके पूरे होने के भी संकेत मिल रहे हैं।

तुला राशि के जीवन में आएगी खुशियों की बहार

तुला राशि वालों के लिए सूर्य का कुंभ में जाना सुख-शांति लेकर आएगा। संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जिससे घर का माहौल खुशहाल रहेगा। वैवाहिक जीवन में चल रही तनातनी खत्म होगी और रिश्तों में फिर से मिठास आएगी। इस दौरान अचानक धन लाभ के योग भी बन रहे हैं, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

Read Also:Premanand Ji Maharaj: नाम जप करते समय मन भटकता है? क्या फिर भी मिलता है फल, जानिए प्रेमानंद महाराज से

मकर राशि वालों को मिलेगा आत्मविश्वास और राहत

मकर राशि के जातकों के लिए यह गोचर किसी वरदान से कम नहीं होगा। लंबे समय से अटके हुए काम अब पूरे होते नजर आएंगे। पैसों की तंगी धीरे-धीरे खत्म होगी और आय के नए साधन बन सकते हैं। साथ ही आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। सेहत में भी सुधार देखने को मिलेगा और मानसिक तनाव कम होगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News