Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मुरादाबाद में देश का पहला 3D होलोग्राफिक प्रोजेक्टर का सफल ट्रायल

By
On:

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के थाना सिविल लाइंस इलाके के कंपनी बाग पार्क में देश का पहला 3D होलोग्राफिक प्रोजेक्टर का ट्रायल संपन्न किया गया है. रविवार को पहले ट्रायल शो का आयोजन किया गया. ट्रायल शो सफल रहा. मुरादाबाद में दूसरा 5D मोशन थिएटर भी बनकर तैयार हो गया है.ट्रायल शो में जिले के बारे में जानकारी दी गई. यहां की संप्रदायिक एकता दर्शायी गई. जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दोनों चीजों का उद्घाटन करेंगे और जंनता को सौंप देंगे.

मुरादाबाद नगर निगम ने 5D मोशन थिएटर में क्लिप और 3D होलोग्राफिक प्रोजेक्टर पर शो दिखाने दिखाने के लिए 75 से लेकर 100 रुपए का शुल्क रखा है. मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया मुरादाबाद जिले के वासियों के लिए यह नगर निगम के द्वारा दी गई बड़ी सौगात है. मुरादाबाद वासी इसका जल्दी लाभ ले सकेंगे. मुरादाबाद को और भी बेहतर बनाने के लिए लगातार नगर निगम के द्वारा कार्य किया जा रहा है.

शो में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जाएगा बताया

उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि शहर के लोग अन्य जगहों पर ना जाएं. साथ ही बाहर के लोग मुरादाबाद में आएं और हमारी सुविधाओं का लाभ उठाएं, बहुत जल्दी 3D होलोग्राफिक प्रोजेक्टर में शो में ऑपरेशन सिंदूर और सेना के शौर्य के बारे में लोगों को जानकारी देने का काम किया जाएगा. इसके अलावा मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश का दूसरा 5D मोशन थिएटर भी बनकर तैयार हो गया है. जल्दी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दोनों चीजों का उद्घाटन करते हुए जनता को सौंपेंगे.

जिले को बेहतर बनाने पर हो रहा काम

वहीं नगर आयुक्त मुरादाबाद दिव्यांशु पटेल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मुरादाबाद जनपद को लगातार सुविधा युक्त बनाने का काम किया जा रहा है. शहर के अंदर कुछ ऐसी सुवुधाएं लाई गई हैं, जो पूरे देश में सिर्फ मुरादाबाद में हैं. यहां कई पार्क ऐसे सुवुधाजनक बनाए गए हैं, जो वह प्रदेश में मुरादाबाद के अलावा कहीं और नहीं हैं. मुरादाबाद शहर को और भी बेहतर बनाने लिए लगातार नगर निगम की ओर से काम किया जा रहा है.

क्या है 3D होलोग्राफिक टेक्नोलॉजी?

होलोग्राम तकनीक 3D इमेज या होलोग्राम बनाने के लिए प्रकाश तरंगों और लेजर किरणों का उपयोग करती है, जो अंतरिक्ष में तैरती हुई प्रतीत होती हैं. ये इमेज ऑप्टिकल होलोग्राफी के विज्ञान के माध्यम से बनाई जाती हैं, जो किसी वस्तु से प्रकाश को पकड़ती है और उसे तीन आयामी रूप में प्रक्षेपित करती है जिसे कई कोणों से देखा जा सकता है. ये बिल्कुल रियल लगता है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News