Student Aur Teacher Ka Video – जब बच्चे स्कूल में शैतानी करते हैं तो उन्हें टीचर डाँट लगा देती हैं और बच्चे अगर छोटे हो तो कई बार वो मायूस भी हो जाते हैं लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक टीचर छोटे बच्चे को डांट लगा देती हैं जिससे बच्चा नाराज होने के बजाए अपनी मैडम को प्यार से मानाने में लग जाता है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। अगर बच्चा छोटा है तो उनसे वैसे ही बात करके सिखाया जाता है, और अगर बच्चे बड़े हो तो उन्हें वैसे टैकेल किया जाता है.
स्टूडेंट ने किया प्यार से टीचर को किस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूल के क्लासरूम में टीचर एक छोटे बच्चे से नाराज हो जाती हैं. एक बच्चा क्लास में शैतानी करने लगता है, उसे देखकर टीचर गुस्से में आ जाती हैं और अपने सीट पर जाकर बैठ जाती हैं. इस पर बच्चा दौड़ा-दौड़ा उसके पास आता है और मनाने के लिए पूरी कोशिश करता है. टीचर के मनाते वक्त वह बार-बार बोलता है कि अब वह शैतानी नहीं करेगा, लेकिन टीचर उसकी बात मानने को तैयार नहीं होती. इस पर बच्चे ने अपनी मैडम के गाल पर किस कर लेता है और कहता है कि मैम अब नहीं करूंगा शैतानी, पक्का.
देखें वीडियो-
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पर मैडम उससे प्रॉमिस करने के लिए कहती है और दोबारा क्लास में शैतानी न करने के लिए बोलती है. यह सुनकर स्टूडेंट काफी खुश हो जाता है और मैम के दोनों गालों पर किस करता है. इस पर क्लास में बैठी मैम भी उसके गाल पर किस करती हैं. इस पूरे वीडियो को क्लास में मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. ट्विटर पर @ChapraZila नाम के अकाउंट द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया और कैप्शन में लिखा, ‘ऐसा स्कूल मेरे बचपन में क्यों नहीं था.’ इसे अभी तक साढ़े सात लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Source – Internet