Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सोनम केस: पिता ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल, की CBI जांच की मांग

By
On:

 इंदौर । शिलांग में 23 मई से लापता सोनम की खोज अभी तक पुलिस नहीं कर पाई है। सोनम का पर्स और मोबाइल फोन भी बरामद नहीं हुए हैं। जांच में एक फुटेज से पता चला कि पुलिस को जो जैकेट खाई में मिला था, वह सोनम ने अपने स्कूटर की डिक्की में रखा था।

'सोनम का अपहरण हुआ है'

सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी का कहना है कि उनकी बेटी का अपहरण हुआ है और मेघालय पुलिस इस मामले की जांच ठीक से नहीं कर पा रही है। इसलिए उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए।

'परिवार ने अपनाया अनोखा तरीका'

सोनम के पिता ने ज्योतिषी की सलाह पर अपने घर के बाहर उनकी उल्टी तस्वीर लगाई है। उन्हें उम्मीद है कि इससे सोनम जल्दी घर वापस आएगी। सोनम के भाई गोविंद भी पिछले 12 दिन से शिलांग में ही खोज में लगे हुए हैं।

'पुलिस की फिर से खोजबीन जारी'

मौसम ठीक होने पर शनिवार को शिलांग पुलिस ने सोनम की खोज फिर से शुरू की। सोनम के भाई ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि दो हफ्ते बाद भी सोनम का खाई या पहाड़ी इलाके में कोई पता नहीं चला है। उन्होंने अपहरण के एंगल से भी जांच करने की मांग की है। 23 मई की दोपहर से सोनम और राजा लापता थे। 11वें दिन राजा का शव खाई में मिला, लेकिन सोनम का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News