Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Smart Fetures: Samsung का पुराना मोबाइल होगा अब नया पुरे फीचर्स काम करेंगे नये अपडेट जैसे बस करना है यह सेटिंग।

By
On:

Samsung की तरफ से नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जाएगा। इसकी मदद से पुराने सैमसंग डिवाइस अपडेट करने के बाद भी आपको नए फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें AI फीचर्स भी शामिल हैं जो आसानी से मिल सकते हैं।

Samsung का पुराना मोबाइल होगा अब नया पुरे फीचर्स काम करेंगे नये अपडेट जैसे बस करना है यह सेटिंग।

Samsung ने कुछ समय पहले ही S24 सीरीज को मार्केट में उतारा था। इसमें AI से लेकर तमाम अपडेट आपको मिलने वाले हैं। इसके बाद अब सैमसंग अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट लेकर आ रहा है। One UI 6.1 के नाम से सैमसंग के स्मार्टफोन्स में आपको अपडेट मिलने वाला है। कंपनी ने एक प्रेस नोट में इसकी जानकारी दी है। साथ ही कंपनी का कहना है कि इससे चुनिंदा पुराने स्मार्टफोन्स में भी आपको One UI 6.1 Update मिलने वाला है।

सैमसंग ने बताया कि वह इस महीने से ही पुराने स्मार्टफोन्स में भी नए अपडेट्स देना शुरू कर देगी। 2024 की पहली छमाही में कंपनी की तरफ से लगातार अपडेट्स मिलते रहेंगे। हालांकि इसमें भी थोड़ा संशय है कि आखिर किन स्मार्टफोन्स में आपको ये अपडेट्स मिलने वाले हैं तो चलिये बताते हैं कि आपके फोन में भी ये अपडेट मिलेंगे या नहीं।

इन स्मार्टफोन्स में मिलेंगे AI Updates-

Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+, Samsung Galaxy S23 Ultra, Samsung Galaxy S23 FE, Galaxy Z Flip 5, Galaxy Z Fold 5, Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9+, Galaxy Tab S9 Ultra में आपको अपडेट्स मिलने वाले हैं।

AI फीचर्स-


अब सवाल उठता है कि आखिर कौन से अपडेट्स आपको मिलने वाले हैं। साथ ही AI कैसे वर्क करेगा। तो Samsung Galaxy का सबसे ट्रेंडिंग फीचर ‘Circle To Search’ भी है। इसकी मदद से आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं और कोई परेशानी भी नहीं होती है। लाइव ट्रांसलेशन फीचर भी इसमें मिलने वाला है। यानी सामने वाला आपसे किसी भी भाषा में बात करे, लेकिन वो आपको अपनी ही भाषा में समझ आने वाला है। ये फीचर भी काफी ट्रेंड में रहता है।

Samsung का पुराना मोबाइल होगा अब नया पुरे फीचर्स काम करेंगे नये अपडेट जैसे बस करना है यह सेटिंग।

यह भी पढ़े : करोड़ो की गाड़ी Range Rover में लगा दिये बैलगाड़ी के पहिये फिर जो हुआ… देखे Video

ऐसे में कहा जा सकता है कि सैमसंग के कुछ पुराने स्मार्टफोन्स में बिल्कुल नए जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं जो आपको नया इंटरफेस प्रोवाइड करने वाले हैं। अपडेट रिलीज होने के बाद आपको सिंपल सॉफ्टवेयर अपडेट में जाना होगा और यहां जाकर आपका डिवाइस अप-टू-डेट किया जा सकता है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Smart Fetures: Samsung का पुराना मोबाइल होगा अब नया पुरे फीचर्स काम करेंगे नये अपडेट जैसे बस करना है यह सेटिंग।”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News