Sloth and Python Video – अजगर जैसा खतरनाक सांप कोई और दूसरा नहीं है ये अपने से बड़े जानवर को भी सीधा निगलने की क्षमता रखता है। ऐसे तो ये सांप किसी को नुक्सान नहीं पहुंचाते हैं लेकिन अगर इन्हे कोई छेड़ दे तो उसकी खैर नहीं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक विचित्र सा दिखने वाला जानवर अजगर के फन पर पैर रख देता है जिससे सांप नाराज हो जाता है।
अजगर ने पहले नहीं दी प्रतिक्रिया(Sloth and Python Video)
दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि एक अजगर जंगल में एक जगह दिख रहा है और वह शांत दिख रहा है. इसी बीच पीछे से एक ऐसा जानवर दिख गया जिसे तो कोई पहचान ही नहीं पाया. इसी बीच वह जानवर अजगर के बिलकुल पास पहुंच गया तब भी अजगर टस से मस नहीं हुआ.
स्लॉथ नाम से जाना जाता है जानवर(Sloth and Python Video)
देखते ही देखते वह उसे जानवर ने अपना एक पैर अजगर के फन पर भी रख दिया और आगे बढ़ गया लेकिन अजगर वहीं का वहीं बैठा रह गया. असल में यह जानवर स्लॉथ नाम का जानवर है जिसे दुनिया का सबसे स्लो जानवर कहा जाता है. यह अमेरिका में पाया जाने वाला एक शाकाहारी स्तनधारी जानवर है.
दुनिया का सबसे आलसी जानवर(Sloth and Python Video)
यह अपनी धीमी चाल के लिए प्रसिद्ध है और इसे एक बहुत आलसी जानवर समझा जाता है. बताया जाता है कि जमीन पर रहते हुए ये प्रति मिनट सिर्फ 1.8-2.4 मीटर चल पाते हैं. फिलहाल उसका इस अजगर के साथ का वीडियो सामने आया है.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.