Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सीधी: बाघिन ने बफर जोन में मचाया आतंक, ग्रामीणों की भैंस को बनाया शिकार

By
On:

सीधी। सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व से एक बड़ी खबर सामने आई है। रिजर्व की चर्चित और प्रसिद्ध बाघिन T28, जिसे स्थानीय लोग श्रद्धा और डर से ‘मौसी मां’ कहकर पुकारते हैं, आज दुबारी बफर जोन में देखी गई। यह बाघिन आमतौर पर कोर जोन में ही रहती थी, लेकिन अब प्यास बुझाने और शिकार की तलाश में भटकती हुई बफर जोन तक पहुंच गई है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बाघिन के दर्शन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जो अब तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि अब तक किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन बाघिन ने एक भैंस को शिकार बना लिया है और उसे मारकर नजदीकी तालाब में आराम करती देखी गई है।

गौरतलब है कि बफर जोन के जिन इलाकों में बाघिन घूम रही है। वहां अभी तक पूर्ण रूप से विस्थापन नहीं हुआ है। यहां 7-8 गांव आज भी बसे हुए हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बन गया है। वन विभाग के कर्मचारी रविंद्र पनिका ने पुष्टि करते हुए बताया कि कोर जोन इस समय बंद है और ऐसे में प्यास और भोजन की तलाश में जंगली जानवर अकसर बफर जोन की ओर रुख करते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घने जंगलों की ओर न जाएं। वन विभाग द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है और बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। हालांकि ‘मौसी मां’ T28 अब तक शांत दिखाई दे रही है, लेकिन उसकी मौजूदगी ही ग्रामीणों के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं।
 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News