Sherni Ne kiya Shikar – इंटरनेट पर जंगल से सामने आए कई शिकार के वीडियो सामने आते रहते हैं जो काफी रोमांचित करने वाले होते है। ये वीडियो इसलिए भी खास होते हैं क्यूंकि इनमे कई जानवर आपस में भीड़ते हुए नजर आते है। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की बड़ी संख्या में जेब्रा का झुंड गुजर रहा होता है तभी वहां एक शेरनी आ जाती है और झुंड में जा रहे जेब्रा में से एक पर हमला कर देती है और आखिर में शिकार करने में सफल भी हो जाती है।
झुंड में घुस कर किया शिकार
वायरल हो रहे वाइल्ड एनिमल के इस वीडियो में आप देखेंगे कि जंगल में शेरनी शिकार की तलाश में निकलती है. लेकिन जहां वो खड़ी होती है वहां सैकड़ों की संख्या में जेब्रा भागते हुए आते हैं. एक पल के लिए ऐसा लगता है मानो उनके बीच भगदड़ मच गई है. इसी भगदड़ में शेरनी भी फंस जाती है. ऐसा लगता है मानो आज शेरनी का जान चली जाएगी. लेकिन अंत में नजारा बिल्कुल हो जाता है.
आखिर में शेरनी की हुई जीत
इस वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि जेब्रा की भगदड़ में से भी शेरनी शिकार करने में सफल रहती है. वीडियो को Maasai Sightings नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. अभी तक वीडियो को लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं.
Source – Internet