Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sher Ka Video – गली के कुत्तों ने बब्बर शेर को खदेड़ा, शिकार की  तलाश में आया  

By
On:

Sher Ka Videoजंगली जानवरों का सरदार और जंगल का राजा एक ही जानवर होता है और वो होता है बब्बर शेर। शेर अपनी ताकत से जंगल का राजा कहलाता है। लेकिन आपने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी की अपनी गली में तो कुत्ता भी शेर होता है, ये कहावत इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो सही होते दिख रही है जहाँ एक गली में शिकार की तलाश में बब्बर शेर आ जाता है और उसे वहां मौजूद कुत्ते वहां से खदेड़ देते हैं और उसे भागने पर मजबूर कर देते है। वीडियो देखने में काफी मजेदार है।

कुत्तों ने की शेर की हालत टाइट | Sher Ka Video 

वायरल वीडियो में दिखाता है कि शायद शिकार की तलाश में जंगल का राजा शेर किसी गांव में घुस जाता है. वो थोड़ा अंदर आया ही था कि गांव के कुत्ते शेर के पीछे पड़ जाते हैं. वो उसे देखते ही भौंकना शुरू कर देते हैं. फिर क्या था शेर ने मौके से भागने में ही अपनी भलाई समझी |

कुछ ही देर में शेर गांव से बाहर भागकर जंगल में चला गया. इस तरह गांव में किसी घटना को होने से कुत्तों ने बचा लिया. वीडियो अब वायरल है। 

वीडियो वायरल | Sher Ka Video

वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को @ajaychauhan41 नाम के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है. चंद सेकेंड के इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘कलयुग है कुछ भी संभव है.’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है’ इसी तरह के रिएक्शन इस वीडियो पर लगातार आ रहे हैं। 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Sher Ka Video – गली के कुत्तों ने बब्बर शेर को खदेड़ा, शिकार की  तलाश में आया  ”

  1. Entdecken Sie die besten bewerteten Online-Casinos des Jahres 2025. Vergleichen Sie Boni, Spielauswahl und Vertrauenswürdigkeit der Top-Plattformen für sicheres und lohnendes SpielenBonusangebot

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News