HometrendingSher Ka Video - एकसाथ तीन शेरों की दहाड़ खड़े कर देगी...

Sher Ka Video – एकसाथ तीन शेरों की दहाड़ खड़े कर देगी रोंगटे 

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है वीडियो 

Sher Ka Videoजंगल का राजा अपनी ताकत से जंगल का राजा होता है उसकी दहाड़ ही पुरे जंगल को कप कपाने के लिए काफी है। ऐसा कहा जाता है की शेर की दहाड़ कई कोस दूर तक सुनाई देती है। लेकिन अगर सोचिए कई शेर एक साथ दहाड़ मारेंगे तो क्या होगा। अब ऐसा ही कुछ हमें देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ देखा जा सकता है की एक साथ तीन तीन बब्बर शेर बैठे हुए हैं और एक एक करके वो दहाड़ मार रहे हैं। लेकिन जब तीनों शेर एक साथ दहाड़ते हैं तो मंजर काफी खतरनाक हो जाता है। शेरों से जुड़ा ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

तीन शेरों ने एक साथ दहाड़ा | Sher Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की तीन शेर एकसाथ किसी ऊंची जगह पर बैठे हैं, और हवा के साथ-साथ उनके बाल भी लहरा रहे हैं। इस बीच, एक शेर दहाड़ने लगता है, जिसे देखकर बाकी दो शेर भी दहाड़ना शुरू कर देते हैं। उनकी भयानक दहाड़ से पूरा इलाका गूंज उठता है।

वायरल हो रहा है वीडियो | Sher Ka Video 

वायरल हो रहे 1 मिनट 11 सेकंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से 4 अक्टूबर को शेयर किया गया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- तीन शेर एकसाथ दहाड़ रहे हैं. वीडियो को अबतक 3 मिलियन बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों रिएक्शन दे रहे हैं। 

Source – Internet 
RELATED ARTICLES

Most Popular