HometrendingSher Aur Bhainse Ka Video - अकेले भैंसे ने 7शेरों को खदेड़ा,...

Sher Aur Bhainse Ka Video – अकेले भैंसे ने 7शेरों को खदेड़ा, होश उड़ा देगा वीडियो 

Sher Aur Bhainse Ka Videoजंगल और जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जो की अपने आप में ही खतरनाक और हैरान करने वाले होते हैं। इस तरह के वीडियो में आपको कुछ रोमांचक देखने मिल जाता है।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों शेर और भैंसे से जुड़ा हुआ वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक अकेले भैंसे 7 शेरों को खदेड़ दिया। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। 

अकेला शेरों से भिड़ गया भैंसा | Sher Aur Bhainse Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे एक अकेला भैंसा सभी शेरों पर भारी पड़ रहा है। हैरान कर देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। 

वीडियो में देखा जा सकता है शेरों का झुंड अपने शिकार को चारों ओर से घेरने की पूरी कोशिश में लगे हैं. इस बीच अकेला भैंसा खुद की जिंदगी के खातिर एक या दो नहीं बल्कि सात बब्बर शेरों से लड़ता नजर आ रहा है। 

वायरल हुआ वीडियो | Sher Aur Bhainse Ka Video 

इस हैरीन कर देने वाले वीडियो को एंटोनी ब्रिट्ज़ द्वारा कैफ्चर किया गया है, जो कि एलिफेंट वॉक रिट्रीट के प्रबंधक हैं. यह वीडियो साउथ अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. इसी साल 26 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

Source – Internet 
RELATED ARTICLES

Most Popular