भैंस के साथियों ने आ कर शेरनियों को खदेड़ा
Sher Aur Bhains Ka Video – दोस्ती की एहमियत जिस तरह से इंसानों में उसी तरह से जानवरों में भी है। दरअसल जंगल की दुनिया संघर्ष से परिपूर्ण है और यहाँ हमेशा खतरा बना रहता है। लेकिन अगर कोई भी जानवर अकेला है तो उस पर हमला होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसा ही कुछ हमें देखने मिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ एक भैंस को अकेला पाकर शेरनियों का झुंड उसका शिकार करने का मन बना लेता है लेकिन देखते ही देखते कुछ समय पर पासा पलटता है और शेरों का पूरा खेल उल्टा पड़ जाता है।
अकेली भैंस पर शेरनियों ने किया हमला | Sher Aur Bhains Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे 7-8 शेरनियां एक भैंस के पीछे पड़ जाती है. वो भैंस को अपना शिकार बनाने में जी-जान लगा रहे हैं. अकेली भैंस पर शेरनियों का पूरा झुंड हावी हो जाता है. एक शेर भैंसे की पीठ पर चढ़ा हुआ है, जबकि एक शेर पीछे से उसके शरीर पर दांत गड़ाए हुए है. बाकी शेर घेराबंदी करके उसे भागने का मौका नहीं दे रहे हैं. हालांकि भैंस फिर भी संघर्ष कर रही है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Chidiya Aur Saanp Ka Video – सांप ने झपटी उड़ती हुई चिड़िया
समय पर आ गए साथी
भैंस की आवाज़ सुनकर पहले उसका एक दोस्त आता हा और देखते-देखते जंगली भैंसों का पूरा झुंड ही वहां पहुंच जाता है. वे वहां पहुंचते ही शेरनियों को उठा-उठाकर पटकना शुरू करते हैं और उनके झुंड में अफरा-तफरी मच जाती है।
His friends ran to help. 👏pic.twitter.com/VCw1bbJt27
— Figen (@TheFigen_) October 16, 2023
वायरल हुआ वीडियो | Sher Aur Bhains Ka Video
वीडियो को X प्लेटफॉर्म पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 24 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 8 हज़ार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- iPhone 15 खरीदने बोरी में सिक्के लेकर पहुंचा भिखारी