Sher Aur Bhains Ka Video – अकेला समझ शेरनियों ने किया हमला मगर पलट गया पासा 

By
On:
Follow Us

भैंस के साथियों ने आ कर शेरनियों को खदेड़ा 

Sher Aur Bhains Ka Videoदोस्ती की एहमियत जिस तरह से इंसानों में उसी तरह से जानवरों में भी है। दरअसल जंगल की दुनिया संघर्ष से परिपूर्ण है और यहाँ हमेशा खतरा बना रहता है। लेकिन अगर कोई भी जानवर अकेला है तो उस पर हमला होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसा ही कुछ हमें देखने मिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ एक भैंस को अकेला पाकर  शेरनियों का झुंड उसका शिकार करने का मन बना लेता है लेकिन देखते ही देखते कुछ समय पर पासा पलटता है और शेरों का पूरा खेल उल्टा पड़ जाता है। 

अकेली भैंस पर शेरनियों ने किया हमला | Sher Aur Bhains Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे 7-8 शेरनियां एक भैंस के पीछे पड़ जाती है. वो भैंस को अपना शिकार बनाने में जी-जान लगा रहे हैं. अकेली भैंस पर शेरनियों का पूरा झुंड हावी हो जाता है. एक शेर भैंसे की पीठ पर चढ़ा हुआ है, जबकि एक शेर पीछे से उसके शरीर पर दांत गड़ाए हुए है. बाकी शेर घेराबंदी करके उसे भागने का मौका नहीं दे रहे हैं. हालांकि भैंस फिर भी संघर्ष कर रही है। 

समय पर आ गए साथी 

भैंस की आवाज़ सुनकर पहले उसका एक दोस्त आता हा और देखते-देखते जंगली भैंसों का पूरा झुंड ही वहां पहुंच जाता है. वे वहां पहुंचते ही शेरनियों को उठा-उठाकर पटकना शुरू करते हैं और उनके झुंड में अफरा-तफरी मच जाती है। 

वायरल हुआ वीडियो | Sher Aur Bhains Ka Video 

वीडियो को X प्लेटफॉर्म पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 24 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 8 हज़ार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। 

Source Internet