एक्साइज आफिस के गोदाम में चोरी
Sharab Chori – बैतूल – अभी तक आपने नगदी सहित आभूषणों और कीमती सामान की चोरी की बात सुनी और पढ़ी भी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चोरी की बात बताने जा रहे हैं जिससे आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे। दरअसल इस बार चोरों ने कीमती सामान नहीं बल्कि उनके लिए बेहद कीमती कही जाने वाली शराब की चोरी की है।
वह भी किसी शराब दुकान मेंं नहीं बल्कि एक्साइज आफिस के गोदाम में धावा बोलते हुए करीब एक लाख रुपए की देशी और विदेशी शराब पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए हैं। इस चोरी की घटना की शहर में खासी चर्चा हो रही है।
जब्त शराब की हुई चोरी | Sharab Chori
शनिवार की देर रात गंज के ओझाढाना के पास स्थित आबकारी कार्यालय के गोदाम में ताले तोडक़र चोरी की घटना सामने आई है। सूत्रों ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा जब्त की गई अवैध शराब की चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(2) के मामलों में जब्त शराब जिनके मामले न्यायालय में विचाराधीन होते हैं उसे न्यायालय के द्वारा आबकारी विभाग को सुर्पुद कर दिया जाता है।
ऐसे ही मामलों की अंग्रेजी और देशी शराब की पेटियां गोदाम में रखी थी जिसमें कई पेटियांं चुराकर ले गए हैं। फिलहाल आबकारी विभाग रिकार्ड से मिलान कर रहा है कि कितनी पेटी शराब चोरी हुई है। प्रथम दृष्टया एक लाख के करीब की चोरी होना बताया जा रहा है।
दीवाल कूदकर घुसे थे गोदाम में | Sharab Chori
चोरी की सेंध लगाने वाले चोर आबकारी कार्यालय की दीवाल कूदकर अंदर घुसे और गोदाम के ताले तोडक़र शराब चुराकर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर गंज पुलिस थाने से टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी रवि शाक्य ने बताया कि आबकारी कार्यालय में जब्ती की शराब की चोरी हुई है।
चोरों ने गोदाम के ताले तोडक़र शराब चुराने की घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा एक दूसरे कमरे के भी ताले तोड़े हैं। चोरों ने सिर्फ शराब चुराई है। बाकी दस्तावेज या अन्य सामग्री यथावत मिली है।
सात पेटी हुई बरामद | Sharab Chori
आबकारी कार्यालय में शराब चोरी की घटना में एक तथ्य यह भी सामने आया है कि रात्रि के दौरान पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान आबकारी कार्यालय की दीवाल के पास कुछ शराब की पेटियां रखी थी। श्री शाक्य ने बताया कि सात पेटी शराब की बरामद की गई है। यह शराब काफी पुरानी दिख रही थी।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने चुराई शराब ले जाने के लिए दीवार के पास रखी थी। उसमें कुछ पेटियां वह ले गए और कुछ पेटियां ले जाने वाले थे कि इसके पहले ही पुलिस के हाथ लग गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।