आमला(पंकज अग्रवाल) – नगर के तिलक वार्ड गोरखनाथ कालोनी में बना शनि मंदिर आमला का सबसे बड़ा शनि मंदिर है। इस शनि मंदिर का निर्माण रिटायर्ड वारंट ऑफिसर वायुसेना फूलसिंह ठाकुर ने करवाया है। श्री ठाकुर ने निजी जमीन पर माता पिता सावित्री देवी _इंदलसिंह ठाकुर की स्मृति में शनि मंदिर निर्माण करवाया।

विगत वर्ष 19 दिसंबर को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। मंदिर में शनि देव की मूर्ति के अलावा शिवलिंग,और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। मंदिर परिसर में तेल चढ़ाने के लिए अलग से सिला स्थापित की गई है।

गौरतलब होगा की स्वर्गीय इन्दल सिंह ठाकुर के नाम से उनके ज्येष्ठ सुपुत्र माधोसिंह ठाकुर स्कूल और गर्ल्स कालेज का संचालन कर रहे है।