HometrendingShah Rukh Khan Par Jurmana - शाहरुख खान को एयरपोर्ट पर कस्टम...

Shah Rukh Khan Par Jurmana – शाहरुख खान को एयरपोर्ट पर कस्टम ने रोका, चुकाना पड़ा लाखों का जुर्माना  

Shah Rukh Khan Par Jurmanaबॉलीवुड स्टार किंग खान शाहरुख खान को लेकर एक खबर सामने आ रही जिसमे बताया जा रहा है की उन्हें एयरपोर्ट पर कस्टम्स द्वारा रोक लिया गया और फिर उन्हें लाखों का जुरमाना चुकाना पड़ा। एयरपोर्ट पर तैनात एयर इंटेलिजेंस यूनिट यानी AIU के सूत्रों  के मुताबिक शाहरुख शुक्रवार रात को शारजाह से लौटे थे। उनके पास महंगी घड़ियां और उनके कवर थे, जिनकी कीमत 18 लाख रुपये थी। इन घड़ियों के लिए शाहरुख को 6.83 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी।

चुकाना पड़ा इतना जुर्माना(Shah Rukh Khan Par Jurmana

एयरपोर्ट पर घंटे भर चली कार्रवाई के बाद शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को जाने दिया गया, लेकिन शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि और टीम के बाकी सदस्यों को रोक लिया गया। जानकारी के मुताबिक, शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि ने ही 6 लाख 87 हजार रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाई।

कस्टम डिपार्टमेंट की प्रोसेस शनिवार सुबह तक चली। सुबह करीब 8 बजे प्रोसेस पूरा होने के बाद ही कस्टम अधिकारियों ने रवि को छोड़ा। कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि जुर्माने की रकम शाहरुख के क्रेडिट कार्ड से ही चुकाई गई है।

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular