Serial Kisser Arrest News: महिला को Kiss करने वाला ‘सीरियल किसर’ हुआ गिरफ्तार, जानिए लोगो ने गुस्से में क्या कहा,

By
On:
Follow Us

Serial Kisser Arrest News: आपको वह घटना याद है जब एक युवक अस्पताल में खड़ी एक महिला को जबरन किस कर के भाग गया था। घटना CCTV में कैद हो गई थी और फिर वह CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उस युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। अब वह युवक गिरफ्तार हो चुका है।

यह भी पढ़े – Flipkart Dhamaka Offer: फ्लिपकार्ट के इस ऑफर में Galaxy S23 घर लाये सीधा आधे कीमत पर,

हाल में ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक महिला को जबरन किस कर के भाग गया था। पूरा मामला बिहार के जमुई जिले में स्थित सदर अस्पताल परिसर का था। इस मामले में बिहीर का वह ‘सीरियल किसर’ गिरफ्तार हो चुका है (Serial Kisser Arrest News) । पुलिस के अनुसार, ऐसा करने वालों का एक गैंग ही था जिसमें 4 लोग शामिल थे। अब पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है और छापेमारी में इस गिरोह के सरगना और अन्य 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को महिसौढ़ी बाबू टोला से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़ Serial Kisser Arrest News

Serial Kisser Arrest News: ‘सीरियल किसर’ की गिरफ्तारी के बाद गिरोह को लेकर पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह की सरगना की पहचान मो. अकरम के तौर पर हुई है। गैंग का लीडर महिसौढ़ी मुहल्ला का ही रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में कुल 4 लोग थे। ये दिन के समय महिलाओं से छेड़खानी करते और रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी का समान भी बरामद किया है। गैंग के लीडर ने पुलिस को बताया कि वह ऐसी घटनाएं पहले भी कर चुका है लेकिन उन महिलाओं ने समाज में लोक-लाज के डर से किसी से शिकायत नहीं की। पुलिस गिरोह के दूसरे सदस्यों को भी खोज रही है।

यह भी पढ़े – Best Electric Scooter: दुनिया की सबसे सस्ती ओर बेस्ट अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर, देंगी 120Km की रेंज मात्र 2000 में,

ये था पूरा मामला | Serial Kisser Arrest News

बिहार के जमुई जिले में स्थित सदर अस्पताल परिसर में एक महिला खड़ी होकर फोन पर बातचीत कर रही थी। तभी पीछे से एक युवक आया और उसे पकड़कर जबरन किस करने लगा। महिला ने खुद को उससे छुड़ाने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। युवक महिला को जबरन किस करने के बाद वहां से रफू चक्कर हो गया। यह घटना 10 मार्च की थी। यह पूरी घटना अस्पताल में ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। CCTV की फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इस Serial Kisser Arrest News के वायरल होते ही कई लोग उस युवक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसके बाद पुलिस इस युवक की तलाश में जुट गई और सोमवार को युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Comment