Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Self Balancing Scooter – भारतियों ने किया कमाल, बनाया दुनिया का पहला सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर, बिना स्टैंड के रहेगा बैलेंस

By
On:

Self Balancing Scooterइन दिनों ऑटो एक्सपो चल रहा है  जहाँ एक  से एक नई नई गाड़ियों से पर्दे उठाए जा रहे हैं। इस बार ऑटो एक्सपो में एल्क्ट्रिक गाड़ियों का शानदार प्रदर्शन दिख रहा है। जहाँ एक ओर कई सारी कंपनिया अपनी गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं वहीं दूसरी ओर ऑटो एक्सपो में एक अलग तरह का स्कूटर देखने सभी को मिला जहा आपने अब तक देखा होगा हम अपनी टू व्हीलर गाड़ियां साइड स्टैंड पर खड़ी करते है लेकिन ऑटो एक्सपो में एक दम अलग तरह का स्कूटर देखने मिला जो की दुनिया का पहला ऐसा स्कूटर है जो बिना स्टैंड के खुद बैलेंस बना सकता है। इस तरह भारतियों ने ऑटो एक्सपो में अपना कमाल दिखाते हुए दुनिया का पहला सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर बनाया गया है। 

Also Read – Rarest blood group – ऐसा खून जो सिर्फ 45 लोगों के शरीर में बहता है, कहा जाता है Golden Blood 

अब बार बार पैर रखना जरुरी नहीं 

मुंबई की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी लाइगर मोबिलिटी (Liger Mobility) ने देश के पहले सेल्फ बैलेंस फीचर से लैस ई-स्कूटर से पर्दा उठाया है. अमूमन ये होता था कि दो पहिया वाहन चलाते समय बैलेंस का बहुत ध्यान रखा जाता था. धीमा होने पर एक पैर रखना अनिवार्य हो जाता है. मगर वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे ये स्कूटर खुद से खड़ा है. बिना किसी सहारे ये आगे पीछे हो रहा है.

Also Read – Indian Railway Video – चारों ओर बर्फ और बीच से गुजरती ट्रैन, देखें गजब का नजारा 

इस तरह करेगा काम 

सेल्फ-बैलेंसिंग के बारे में कंपनी ने बताया कि इस खास फीचर की बदौलत ई-स्कूटर छीमी रफ्तार में या रुक जाने पर खुद-ब-खुद बैलेंस बनाए रखने में सक्षम होगा. आमतौर टू-व्हीलर बैलेंस धीमी रफ्तार के मुकाबले तेज रफ्तार में आसानी से बनाया जा सकता है. लाइगर कंपनी का ये स्कूटर चर्चा में है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Self Balancing Scooter – भारतियों ने किया कमाल, बनाया दुनिया का पहला सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर, बिना स्टैंड के रहेगा बैलेंस”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News