खबरवाणी
सचिव से मारपीट और जान से मारने की धमकी,एफआईआर दर्ज
बैतूल। चिचोली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम धनियाजाम के सचिव संतोष पिता लखनलाल शिवहरे के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। फरियादी ने अपने साथी सरपंच दिनेश उइके के साथ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट के अनुसार फरियादी संतोष शिवहरे ग्राम धनियाजाम के सचिव हैं और 28 जनवरी को चिचोली से धनियाजाम जा रहे थे। इसी दौरान करीब 11.30 बजे उनके पीछे से एक बोलेरो वाहन आया, जिससे अनावेदक रविकांत आर्य नीचे उतरा और ईंट-गिट्टी के भुगतान को लेकर गाली-गलौज करने लगा। फरियादी के अनुसार आरोपित ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि उसके पैसे क्यों नहीं दिए जा रहे हैं। इस पर संतोष शिवहरे ने स्पष्ट किया कि जितनी राशि मूल्यांकन में निकलेगी, उतना ही भुगतान किया जाएगा।
इसी बात को लेकर आरोपित और अधिक आक्रोशित हो गया और गालियां देने लगा। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपित ने उनकी कॉलर पकड़कर हाथ-मुक्कों से गाल और पीठ पर मारपीट की। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपित रविकांत आर्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 296(ए), धारा 115(2) और धारा 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।





