Sarkari Naukri Pane Ke Upaye: वर्तमान में कई लोगों को अपनी योग्यता के मुताबिक रोजगार नहीं मिल रहा है और वे बेरोजगारी की समस्या से पीड़ित हैं।ऐसे में इसका मुख्य कारण आपकी कुंडली में दोष का माना जाता है जिसके अनुसार आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति काफी ख़राब है (Sarkari Naukri Pane Ke Upaye) तो ऐसी स्थिति में आपकी नौकरी लगते-लगते रह जाएगी और यही नहीं नौकरी में काफी ट्राय करने के बाद भी प्रमोशन नहीं मिलता है ऐसे में आइये जानते है जल्द से जल्द नौकरी पाने के कुछ उपाय :
यह भी पढ़े – Malaika Arora बानने वाली है Arjun Kapoor के बच्चे की माँ? अर्जुन कपूर ने इस वीडियो में किया खुलाशा,
यदि आप काफी वक्त से बेरोजगार हैं और काफी प्रयासों के बाद भी असफल हो रहे है. तो यह टोटका आपके लिए बहुत फायदेमंद है. नौकरी में सफल होने के लिए प्रत्येक मंगलवार को हनुमान मंदिर जाकर चमेली के तेल का दिया जलाएं. यही नहीं हनुमान जी को घी से निर्मित चूरमे का भोग लगाएं.(Sarkari Naukri Pane Ke Upaye) इसके बाद मंदिर में बैठ कर सुंदरकांड का नियमित पाठ करें. यही नहीं हनुमान चालीसा का भी जाप करें.
Sarkari Naukri Pane Ke Upaye | चमक उठेगी आपकी किस्मत
यदि आपको काफी प्रयासों के बाद नौकरी नहीं मिल रही है. ऐसे में प्रत्येक शनिवार को पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करें. यही नहीं शाम के समय इस वृक्ष के नीचे सरसों के तेल पर दीपदान करें. साथ ही शनिवार के दिन 108 बार ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ का लगातार जाप करें. इस टोटके को 7 शनिवार लगातार करने से आपको मनचाही नौकरी मिल जाएंगे
यह भी पढ़े – Flipkart Bonaza Sale: टॉप 5 बजट वाले स्मार्टफोन्स ख़रीदे धमाकेदार डिस्काउंट पर,
यदि आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं. किंतु सफलता नहीं प्राप्त हो रही है तो सूर्यदेव को हर दिन तांबे के लोटे से अर्घ्य देकर पूजन करें. सूर्य को जल अर्पित करते समय ”ऊं आदित्य नम: मंत्र या ऊं घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करें. साथ ही रविवार को बिना नमक वाला भोजन खाएं. इस टोटके को लगातार 51 दिन करने से सरकारी नौकरी के योग मिलते है और यही नहीं इससे सरकारी नौकरी के योग बन जाते है यही नहीं इससे आपको नौकरी से जुडी गुड न्यूज़ भी मिलती है.