ढाई लाख अधिकारियों और कर्मचारियों को होगा फायदा
Samvida Karmchari – मध्यप्रदेश के वित्त विभाग ने संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के लिए सीपीआई इंडेक्स जारी किया है। सरकार ने इनके वेतन में 3.87 प्रतिशत की वृद्धि की है, जिससे उनके वेतन में 785 से 2535 रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी होगी।
महासंघ ने जताई आपत्ति | Samvida Karmchari
आदेश एक अप्रैल 2024 से प्रभावी माना जाएगा। हालांकि, आदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि तीन महीने का एरियर दिया जाएगा या नहीं। इस बीच, मध्यप्रदेश संविदा कर्मचारी-अधिकारी महासंघ ने इस पर आपत्ति जताई है। महासंघ का कहना है कि केंद्र सरकार ने सीपीआई इंडेक्स का फार्मूला 5.39 प्रतिशत का दिया है, फिर 3.87 प्रतिशत क्यों दिया गया?
- ये खबर भी पढ़िए :- Bagh Aur Hiran Ka Video : हिरण का शिकार कर अपने साथ ले जाता दिखा खूंखार बाघ
संविदा कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
सरकार ने वर्ष 2023 में संविदा नीति जारी की, जिसमें यह निर्धारित किया गया कि हर साल एक अप्रैल को संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए महंगाई दर (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) में वृद्धि की जाएगी। सरकार ने इस साल अप्रैल में सीपीआई इंडेक्स दर जारी नहीं की थी। महासंघ ने मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव, वित्त विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपा और आंदोलन की चेतावनी दी, जिसके बाद वित्त विभाग ने आदेश जारी किए। इससे संविदा कर्मचारियों को कुछ लाभ मिलेगा, लेकिन उतना नहीं जितना अन्य राज्यों के संविदा कर्मचारियों को मिलता है।
मनमानी का लगा रहे आरोप | Samvida Karmchari
संविदा कर्मचारी वित्त विभाग पर सीपीआई इंडेक्स की दर तय करने में मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। इन आरोपों को बल मिलता है क्योंकि पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन ने अपने संविदा कर्मचारियों को 5.64 प्रतिशत और स्वास्थ्य विभाग के जबलपुर एवं नरसिंहपुर क्षेत्रीय कार्यालयों ने अपने कर्मचारियों को 5.39 प्रतिशत का लाभ दिया है। इससे इन संस्थाओं के संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में अन्य विभागों के कर्मचारियों की तुलना में अधिक वृद्धि होगी।
1 thought on “Samvida Karmchari : प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के पारिश्रमिक में की गई वृद्धि ”
Comments are closed.