Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Samsung S23 Ultra : सैमसंग के फ़ोन पर सबसे जोरदार Offer इससे कम कीमत पर कभी नहीं मिलेगा यह फ़ोन

By
On:

Samsung S23 Ultra : सैमसंग के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स में गिने जाने वाला SAMSUNG Galaxy S23 5G का जलवा यूजर्स के दिल और दिमाग पर खूब देखने को मिल रहा है। सैमसंग की 23 सीरिज को इसी साल फरवरी के महीने में लॉन्च किया गया था। तभी से इस सीरिज के सभी मॉडल्स पर यूजर्स का काफी प्यार और विश्वास देखने को मिला है। अपने फीचर्स से ये फओन एप्पल के आईफोन को टक्कर देते है। लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण काफी यूजर्स इसे चाहकर भी खरीद नहीं पाते हैं। अगर आप भी इस फोन को खरीदने की सोच रह हैं लेकिन आपका बजट कम है तो अब आपको मायूस होने की जरुरत नहीं है।

Galaxy S23 5G फोन

ऑन लाइन शॉपिग कंपनी Flipkart SAMSUNG Galaxy S23 

5G (Phantom Black, 256 GB)  (8 GB RAM) वाले फोन पर 16 फीसदी की छूट दे रही है। जिसके बाद आपको ये  95999 रुपे का फोन  79999 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन पर EMI के विकल्प के साथ कुछ बैंक ऑफर्स भR मिल रहे हैं। जिनसे आप पैसे बचा सकते हैं। वहीं 61000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप सभी टर्म और कंडीशन को पूरा कर लेते हैं तो बहुत ही कम दाम पर इस फोन को खरीद सकते हैं। आपको बता दें, ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

S23 5G फोन के फीचर्स

फीचरSAMSUNG Galaxy S23 5G
रोम8 GB RAM | 256 GB ROM
डिस्प्ले15.49 cm (6.1 inch) Full HD+ Display
कैमरा50MP + 10MP + 12MP | 12MP Front Camera
बैटरी3900 mAh Lithium Ion Battery
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Processor
सिमDual Sim
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 13

यह भी पढ़े : इस गाय के 1 लिटिर दूध की कीमत है 6000 हज़ार रूपये जो पालेगा इस गाय को हो जाऐगा माला मॉल

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News