Mercedes Benz के लॉन्च होते ही बिक गई 16,497 गाड़ियां, जानिए ऐसा क्या है खास,

By
On:
Follow Us

Mercedes Benz के लॉन्च होते ही बिक गई 16,497 गाड़ियां, जानिए ऐसा क्या है खास,

Mercedes-Benz – इस कार को इंडियन मार्केट में अच्छा-खास रिस्पॉन्स मिल रहा है। फाइनेंसियल ईयर 2023 में कंपनी ने कुल 16,497 वाहन बेचे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 38 फीसद अधिक है। हालांकि, वॉल्यूम अभी भी पूर्व कोविड से कम है, लेकिन पिछले फाइनेंसियल ईयर से काफी बेहतर है। फाइनेंसियल ईयर 2023 में मर्सिडिज ने 10 हजार करोड़ से भी अधिक का व्यापार किया।

ये भी पढ़े – दीवाली से पहले कार लवर्स की हुई बल्ले बल्ले, Honda, Tata, Skoda की कारों पर आया बंपर डिस्काउंट,

हाल ही में लॉन्च हुईं थी ये कारें

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने हाल ही में भारतीय बाजार में A 45 S 4MATIC+ के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। जर्मन कार कंपनी ने Mercedes-Benz A 45 S 4MATIC+ facelift को 92.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इसके अलावा ब्रांड ने 2023 Mercedes-Benz A-Class facelift को भी 45.80 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम पर लॉन्च किया था। नई मर्सिडीज ए-क्लास रेंज में नवीनतम एमबीयूएक्स इंटरफेस, न्यू जेनरेशन टेलीमैटिक्स (एनटीजी7) और अपडेटेड स्टाइल को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़े – Car Steering Wheel In Bike – शख़्स के इस देसी जुगाड़ ने बाइक में लाई कार वाली फीडलिंग, देख कंफ्यूज हुए लोग,