दीवाली से पहले कार लवर्स की हुई बल्ले बल्ले, Honda, Tata, Skoda की कारों पर आया बंपर डिस्काउंट,
Honda, Tata, Skoda Cars – भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार वाहन मौजूद है। अगर आप इस त्योहारी सीजन अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहन पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।
ये भी पढ़े – Benefits of Pomegranate Juice – अनार का जूस पीने के 3 सबसे बड़े फायदे,
Skoda Kushaq, Slavia and Kodiaq ऑफर
स्कोडा पर इस महीने आप लोग भारी भरकम छूट का फायदा उठा सकते हैं। कुशाक एसयूवी पर फेस्टिवल सीजन में आप 1.5 लाख रुपये तक का फायदे उठा सकते हैं। वहीं मिड साइज सेडान स्लाविया पर भी 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है। इसके साथ ही स्कोडा की सबसे अधिक बिकने वाली पावरफुल एसयूवी कोडियाक पर इस महीने ग्राहकों को 65 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है।
Volkswagen Virtus और Taigun पर ऑफर
भारतीय बाजार में प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी Volkswagen इस महीने अपनी दो कारों पर बंपर छूट दे रही है। आपको बता दें, Taigun के टॉप लाइन और जीटी लाइन वेरिएंट्स पर एक लाख रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। इसके साथ ही Virtus सेडान के भी जीटी लाइन और टॉप लाइन वेरिएंट्स पर भी एक लाख रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। इस फायदे में कैश डिस्काउंट,एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।
ये भी पढ़े – OnePlus Open आज हुआ लॉन्च, 2 सेल्फी कैमरे के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स,
Renault की कारों पर बंपर ऑफर
फेस्टिवल सीजन को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनी अपनी एंट्री लेवल हैचबैक क्विड और किफायती ट्राइबर पर 50 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं, सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर पर 65 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है।
Honda City और Amaze पर ऑफर
होंडा सिटी एक मिड साइज सेडान पर इस महीने कुल 75 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है। इसके साथ ही, एंट्री लेवल सेडान होंडा अमेज पर 57 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है।