जैसे ही पड़ी नजर तो उठ कर भागे
Saanp Ka Video – सोशल मीडिया पर कई तरह के मजाक मस्ती से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिन्हे देख कर के आप अपनी हंसी कण्ट्रोल नहीं कर पाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक बुजुर्ग चचा नाव पर बैठ कर आराम फरमाते हुए गाना गा रहे थे तभी धीरे से एक सांप उनकी लुंगी में घुस जाता है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Indian Desi Jugaad – बिना रोलर के बाल रोल करने सचेत-परंपरा का Jugaad
लुंगी में घुसा सांप | Saanp Ka Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे की नदी किनारे नाव पर बैठ कर आराम कर रहे बुजुर्ग चाचा की लुंगी में बैठे हैं और गाना गुनगुना रहे है। वो गाना गाने में इतने खो गए की उन्हें अंदाजा भी नहीं है उनके आस पास क्या हो रहा है। मगर जैसे ही चचा का ध्यान लुंगी में घुस रहे सांप पर नजर पड़ी तो वो हक्के बक्के हो कर वहां से हट जाते है और सांप को हटा देते हैं।
वायरल हुआ वीडियो | Saanp Ka Video
सांप से जुड़े इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर raha_rima01 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो ने बड़ी संख्या में व्यूज तो बटोरे ही हैं साथ ही साथ वीडियो पर लाइक्स भी आ रहे हैं। और लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – DeepFake Video – क्या है डीपफेक VIDEO जिसका शिकार हुईं रश्मिका मंदाना