HometrendingIndian Desi Jugaad - बिना रोलर के बाल रोल करने सचेत-परंपरा का Jugaad 

Indian Desi Jugaad – बिना रोलर के बाल रोल करने सचेत-परंपरा का Jugaad 

ऐसे स्टाइल हुए बाल की ख़ुशी से उछल पड़ीं परंपरा 

Indian Desi Jugaadसोशल मीडिया के दौर में कई ऐसे हैक हैं जो की आपके काम को आसान बना सकते हैं साथ ही साथ आपके पैसे भी बचा सकते हैं। और इस तरह के हैक जरुरी नहीं की आम आदमी ही अपनाता है बल्कि सेलिब्रिटी भी इस तरह के हैक या फिर कहें देसी जुगाड़ आजमा लिया करते हैं।

आप सभी ने संगीत जोड़ी सचेत-परंपरा के मधुर भजन तो सुने ही होंगे और उन्हें आप सोशल मीडिया पर फॉलो भी जरूर करते होंगे। अब इस कपल ने कुछ ऐसा कर दिया की वो देखते ही देखते वायरल हो गया। दरअसल वायरल वीडियो में सचेत परंपरा के बालों को स्टाइल करते हुए नजर आ रहे हैं। मगर हेयर स्टाइलिंग उपकरण के इस्तेमाल करने के बजाय, सचेत टंडन ने परंपरा के बालों को रोल करने के लिए अलग ही देसी जुगाड़ भिड़ाया है। 

गैस लाइटर से किया जुगाड़ | Indian Desi Jugaad 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे सचेत और परंपरा किचन में मौजूद हैं और गैस की मदद से सचेत परंपरा के बाल रोल करने वाले है,  जी हाँ वीडियो में आप देखेंगे की सचेत गैस ऑन करते हैं फिर लाइटर को उस पर गर्म करने लगते हैं और लाइटर के गर्म होते ही सचेत उसी से परंपरा के बालों को रोल करना शुरू कर देते हैं। देखते ही देखते बाल रोल शानदार तरीके से रोल हो जाते हैं। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Indian Desi Jugaad 

सचेत परंपरा ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसे सचेत ने कैप्शन देते हुए लिखा है की “बस तू मेरी हो जा….तेरे लिए कुछ भी करूंगा।” इस वीडियो को अब तक 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और काफी सारे लाइक्स भी इस वीडियो ने बटोर लिए हैं। 

Source Internet 
RELATED ARTICLES

Most Popular