शख्स ने बताया कैसे करें पहचान
Fake Garlic Video – चीन वाले कुछ भी कर सकते हैं इसकी हदें तो आप सभी ने देखी ही होंगी लेकिन अब चीन सीधा सीधा आपके खाने पिने की चीजों पर मार कर रहा है जैसे की कुछ दिनों पहले एक खबर काफी सुर्ख़ियों में थी बाजार में नकली अंडा आ रहा है। और भी दूसरी ऐसी घटानाएं लगातार होती रहती हैं मगर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सभी को हैरत में डाल दिया है। असल में वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स नकली लहसुन के बारे में बता रहा है जो की चाइना में बना हुआ है।
कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं नकली लहसुन | Fake Garlic Video
अगर अंदाजा लगाया जाए तो भारत के कई घरों में भी नकली लहसुन खाया जा रहा है। ऐसा इसलिए है क्यूंकि ये लहसुन दिखने में एक दम ही असली लहसुन की तरह है मगर कुछ तरीके हैं जिससे की असली और नकली में फर्क पहचाना जा सकता है। असल में शख्स वीडियो में इस लहसुन के बारे में सब कुछ बता रहा है की आखिर ये तैयार कैसे होता है और इसकी पहचान कैसे की जा सकती है।
ऐसे होता है तैयार
वीडियो में शख्स बता रहा है कि, इस नकली लहसुन को पैदा करने का तरीका बेहद चौंका देने वाला है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि, इस नकली लहसुन को लीड और अन्य मेटल के जरिये जल्दी तैयार किया जाता है. यही नहीं इसे क्लोरीन से ब्लीच किया जाता है, ताकि ये सफ़ेद रह सके।
ऐसे करें पहचान | Fake Garlic Video
वैसे तो आप कुछ आसान तरीकों से असली और नकली लहसुन में पहचान कर सकते हैं जैसे की मार्केट में मिलने वाला नकली लहसुन बेहद सफ़ेद होता है. इसमें आपको किसी भी तरह के कोई दाग-धब्बे नजर नहीं आएंगे. पहचान के लिए आपको लहसुन को पलट कर देखना होगा. निचले हिस्से में अगर दाग दिखाई दे तो मतलब है कि, ये असली है. वहीं इसके उलट अगर लहसुन बिल्कुल सफेद है तो ये चीन का नकली लहसुन हो सकता है।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Best Car Gadget – मात्र 2000 रूपये में अपनी कार की सीट को बनाए वेंटिलेटेड