आखिर में छुड़ा कर ही लिया दम
Saanp Ka Video – ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे गाना तो आपने जरूर सुना होगा दोस्ती चीज ही ऐसी है जो अगर कोई निभा गया तो आखिरी दम तक नहीं टूटती है। ऐसे में जरुरी नहीं है की दोस्ती सिर्फ इंसानों में ही हो ये जानवरों में भी देखने मिलती है जहाँ एक साथी दूसरे साथी की मदद करता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक सांप छिपकली को जकड़ लेता है और तभी छिपकली का साथी वहां पहुँच जाता है और अपने दोस्त को बचाने सांप से भिड़ जाता है। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।
छिपकली की जान बचाने आया साथी | Saanp Ka Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक चट्टान पर जहरीले सांप ने जंगली छिपकली को जकड़ रखा है। इससे पहले सांप अपने शिकार का काम तमाम करता, तभी सामने से दूसरी छिपकली आकर उसपर अटैक कर देती है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे, वो अपने साथी को बचाना चाहती हो। खास बात ये है कि जहरीले सांप को देखकर बिना डरे वो उससे पंगा लेती है, अंत में सांप का ध्यान भटकता है और वो चट्टान से फिसलकर नीचे गिर जाता है।
What an excellent friend!
— Figen (@TheFigen_) July 30, 2023
If you have such a friend, it means you are very strong!!pic.twitter.com/xoY34M3Ife
वायरल हो रहा है वीडियो | Saanp Ka Video
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ‘द फाइजन’ ( @TheFigen_) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- इसे कहते हैं दोस्ती, अगर आपके पास ऐसा दोस्त है तो समझ जाएं कि आप मजबूत हैं। वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, यूजर्स इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
Source – Internet
- ये भी पढ़िए :- Cycle Ka Jugaad – Jugaad से बनाई बिना पैडल वाली साइकिल