जिंदा सांप पका रहे थे चाइनीज तभी आने लगा बाहर
Saanp Ka Video – आपने अक्सर इंटरनेट पर ऐसे वीडियो जरूर देखें होंगे जिसमे की विदेशी लोग जानवरों को पका कर के खाते हैं लेकिन क्या कभी अपने किसी को सांप पका कर के खाते हुए देखा है वो भी जिंदा अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसा ही कुछ दिखाने वाले हैं। दरअसल एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कैसे एक चाइनीज शख्स जिंदा सांप को पकाने की तैयारी में है।
- ये भी पढ़िए :- Interesting GK – ऐसा शहर जहां रात रुकने से चली जाती है सत्ता
सांप को पका कर खाने की तैयारी | Saanp Ka Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स खतरनाक सांप पकड़कर ले आया. यकीन नहीं होगा मगर देखकर मालूम होता है कि शख्स फिर सांप को चावल और हरी सब्जी के साथ धीमी आंच पर पकाने लगा. उसके दूसरे हाथ में बीयर का ग्लास है।
वीडियो में आप आगे देखेंगे की जब सांप को धीमी आंच पर पकाया जाने तब वो इसे सहन नहीं कर सका और बर्तन से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा. दरअसल शख्स ने थोड़ी देर बाद सोचा कि शायद सांप अब जिंदा नहीं होगा. मगर जैसे ही उसने बर्तन का ढक्कन हटाया सांप तेजी से बाहर निकला और जान बचाकर भागने की कोशिश करने लगा. मगर बीयर के साथ उसे खाने की फिराक में बैठे शख्स ने तुरंत उसे दबोच लिया और वापस बर्तन में रखा दिया और थोड़ी ही देर में सांप को जिंदा पका दिया।
वायरल हो रहा है वीडियो | Saanp Ka Video
वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। मालूम होता है कि सांप को जिंदा पकाने के बाद शख्स उसे बीयर के साथ खा गया. सांप को खाते हुए चाइनीज शख्स का ये वीडियो कुछ ही समय में बड़ी तादाद में व्यूज़ बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।