HometrendingSaanp Ka Video - गद्दे के नीचे से निकला खतरनाक सांप, जिसने...

Saanp Ka Video – गद्दे के नीचे से निकला खतरनाक सांप, जिसने भी देखा रह गया दंग  

Saanp Ka Videoइंटरनेट पर आए दिन कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सांपो से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होते रहते हैं |ऐसे तो साँपों की कई प्रजातियां पाई जाती है कुछ काफी जहरीली होती हैं तो कुछ काफी कम खतरनाक होती हैं |

इन दिनों सांप से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक खतरनाक सांप गद्दे के नीचे छिपा हुआ नजर आ रहा है |सांप पर जैसे ही घरवालों की नजर पड़ी उनकी आंखें फटी रह गईं. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Also Read – Magarmach Aur Zebra Ka Video – पानी में बुरी तरह भिड़ गए मगरमच्छ और जेब्रा 

गद्दे के नीचे निकला सांप | Saanp Ka Video 

सांप को देखते ही ज्यादातर लोगों की हालत खराब हो जाती है. इस वीडियो में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. इसमें देख सकते हैं कि कमरे के अंदर दीवार से छिपका हुआ एक बेड लगा है और उसके ठीक ऊपर एक खिड़की नजर आ रही है |

मालूम होता है कि सांप खिड़की के सहारे ही घर में घुसा होगा. घरवालों ने गद्दा उठाकर दिखाया कि सांप कैसे उसके अंदर खुद को समेटकर बैठा हुआ है |

Also Read – Sher Aur Bhainse Ka Video – हाथी का शिकार कर रहे शेरों को भैंसो ने खदेड़ा, बचाई नन्हे हाथी की जान  

इस नजारे के देख सोशल मीडिया यूजर्स के भी होश उड़े हुए हैं. वीडियो को देख नेटिजन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इसे __mallugram नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। 

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular