Royal Enfield – कंपनी ने इस बाइक के नए मॉडल से उठाया पर्दा 

By
On:
Follow Us

यहाँ जाने कब होगी लॉन्च 

Royal Enfieldइटली के मिलान में चल रहे EICMA 2023 मोटरबाइक शो में रॉयल एनफील्ड ने अपनी हंटर 350 बाइक के कस्टम मेड कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठा लिया है। जैसी ही शो में इस बाइक से पर्दा उठा तो इंटरनेट पर तेजी से इस बाइक की तस्वीरें वायरल हो गईं। रॉयल एनफील्ड ने भी इस बाइक की फोटोज सोशल मीडिया पर जारी की हैं। ख़ास बात ये है की कंपनी जल्द ही भारत में भी इस बाइक को पेश कर सकती है। 

सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक | Royal Enfield 

रॉयल एनफील्ड की बाइक हंटर 350 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है। इस बाइक की टक्कर सीधे तौर पर क्लासिक 350 से है। 

दो नए एडिशन | Royal Enfield 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 के दो नए एडिशन पेश किए हैं, जिसमे पहला कैफे रेसर थीम है और दूसरा किंग नर्ड 350 है। 

अगर हम बात करें कैफे रेसर थीम की तो इसमें आपको क्वार्टर फेयरिंग और एक इंटीग्रेटेड फ्रंट विंडस्क्रीन के साथ पेश किया गया है. यह संस्करण बाइक को नियो-रेट्रो लुक देता है. इसे एक बहुत ही अनोखे गुलाबी और सफेद डुअल-टोन थीम में पेश किया गया है, इसके अलावा इस एडिशन में इस पर बैठने वाले के लिए रिब्ड पैटर्न वाली नई सीट और पीछे बैठने वाले के लिए फ्लैट कंटूरिंग है. बाइक में छोटा फ्लोटिंग टेल सेक्शन दिया गया है जिसके वजह से सीट भी छोटी है. बाइक में एक आफ्टरमार्केट एग्जॉस्ट मफलर लगाया गया है जिसके वजह से मस्कुलर लुक भी मिलता है। 

वहीं दूसरे एडिशन की दो यूनिट्स EICMA में प्रदर्शित की गई थीं. दोनों में ग्रे बेस के साथ डुअल-टोन पेंट था. एक यूनिट में नीयन ग्रीन रंग की हाइलाइट्स हैं, वहीं दूसरे में नारंगी रंग के हाइलाइट्स दिए गए हैं. दोनों यूनिट्स के फ्यूल टैंक और कलर कॉर्डिनेटेड हेडलैंप बेजल्स और व्हील रिम्स पर शानदार ग्राफिक्स मिलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस बाइक के काॅन्सेप्ट माॅडल को भारत में अगले साल पेश कर सकती है। 

Source – Internet