खबरवाणी की खबर का असर
Road bumps:बैतूल। शहर की सडक़ों की बदहाली के चलते नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी की चहुंओर किरकिरी हो रही थी। सड़को पर उभर आए बड़े-बड़े गड्ढों में गिरकर जहां वाहन चालक चोटिल हो रहे थे वहीं राहगीरों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। बारिश बंद होते ही नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी ने अपनी खराब इमेज को सुधारने के लिए अब ताबड़तोड़ गड्ढे भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया है ताकि नागरिकों को राहत मिल सके। इन गड्ढों को पीडब्ल्यूडी के बाद अब नगर पालिका ने भी भरना प्रारंभ कर दिया है। सड़को कि दुर्दशा को लेकर सांध्य दैनिक खबरवाणी ने नागरिकों की समस्या को देखते हुए खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका असर जल्द हो गया और नगर पालिका ने शहर के प्रमुख मार्गों पर हुए गड्ढों को भरना प्रारंभ कर दिया है।

दो दिनों में भरा जाएंगे पूरे गड्ढे
शहर की सडक़ों पर से निकलने वाले गणेश विसर्जन के जुलूस एवं अन्य धार्मिक आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर बैतूल नगर पालिका ने गड्ढे भरने का काम तेजी से शुरू कर दिया है। बैतूल नगर पालिका के सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया से सांध्य दैनिक खबरवाणी ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि पहले शहर के उन प्रमुख मार्गों पर गड्ढे भरने का कार्य किया जा रहा है जहां से गणेश विसर्जन के चल समारोह निकलेंगे एवं अन्य धार्मिक आयोजन के भी जुलूस निकाले जाएंगे। जिन सडक़ों पर गड्ढे हुए थे वे सडक़ें गारंटी में थी और गड्ढे भरने का कार्य ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर सभी प्रमुख सडक़ों के गड्ढे भर दिए जाएंगे।
गड्ढों को लेकर जताई गई थी नाराजगी
नगर पालिका के द्वारा शहर में बनवाई गई सडक़ों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जहां कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया था वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इन कार्यों को लेकर नाराजगी जताई थी। जनप्रतिनिधियों ने नगर पालिका को बारिश खुलते ही सडक़ के गड्ढे भरने और आने वाले समय में होने वाले निर्माणों में गुणवत्ता का ध्यान रखने की हिदायत भी दी है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए इस बात का भी अधिकारियों को ध्यान रखना चाहिए। खास तौर पर पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका को सडक़ निर्माण के कार्य में गंभीरता के साथ मानीटरिंग करनी चाहिए जिससे निर्माण कार्य क्वालिटी का हो सके।
Nagpur Bhopal Highway : हैदराबाद जा रहे ट्रक को बैतूल से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर घायल