Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कोरोना की वापसी? भारत में एक्टिव केसों की संख्या 2710 तक पहुंची

By
On:

भारत में एक बार फिर से कोरोना पैर पसार रहा है और कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. चीन, सिंगापुर औ हॉन्गकॉन्ग जैसे देशों में बढ़ते केस के बीच भारत में भी लोगों में कोविड-19 को लेकर डर का माहौल है. इन दिनों कोरोना के एक या दो नहीं, बल्कि चार वैरिएंट एक्टिव हैं. देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2710 हैं. पिछले 24 घंटों में 511 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 255 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

भारत में एक्टिव केस
बात करें कोरोना से मौत की तो सात लोगों की मौत भी हुई है. जनवरी से लेकर अभी तक कोरोना को हराकर 1710 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं अब तक कुल 22 लोगों की मौत भी हो चुकी है. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण देखने को मिल रहा है.
भारत में केरल से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. केरल में कुल एक्टिव केस 1147 है. महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है, जहां कुल एक्टिव केस 424 है. देश की राजधानी दिल्ली में कुल एक्टिव केसों की संख्या 294 है.

कोरोना से डरने की नहीं है जरूरत
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. राज्यों को निवारक उपाय करने, बड़े समारोह को रोकने और फेस मास्क के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की गई है. बता दें, भारत में अभी सबसे ज्यादा फैलने वाला वैरिएंट JN.1 है. कोरोना वायरस के लौटने से लोगों में एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि वायरस से डरने की जरूरत नहीं है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News