HometrendingRescue Video - नदी के बीच मे फसे दो युवकों का रेस्क्यू

Rescue Video – नदी के बीच मे फसे दो युवकों का रेस्क्यू

लकड़ी बीनने गए युवक अचानक बाढ़ आ जाने से फस गए थे टापू पर

Rescue Videoशाहपुर (शैलेन्द्र गुप्ता) लकड़ी बीनने के लिए गए दो युवा के उसे समय नदी के बीच टापू पर फंस गए जब नदी में अचानक बाढ़ आ गई । युवकों के टापू पर फंसने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों युवकों को सुरक्षित निकाला । 

मिली जानकारी के मुताबिक आमढाना गांव के दो युवक नदी में बाढ़ आ जाने के कारण टापू पर फंस गए हैं । ग्राम के रवि बारस्कर ने बताया कि दुर्गेश कास्दे एवं विजय कास्दे आमढाना के पास ही नदी किनारे टापू पर लकड़ी बीनने के लिए शाम को गए थे। नदी में अचानक पानी आ जाने के कारण यह दोनों युवक टापू पर फंस गए हैं ।

नदी में पानी आ जाने के कारण फोन के माध्यम से ग्रामीणों को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने शाहपुर थाने प्रभारी एवं नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक को सूचना दी गई । जिसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक एवं थाना प्रभारी स्टाफ के साथ आमढाना स्थित माचना नदी किनारे पहुंच गए।

शाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि एसडीईआरएफ की टीम को सूचना दी गई जिसके बाद टीम पहुंची । मौके पर पहुंचे होमगार्ड कमांडेंट इंदल उपनारे ने बताया कि टीम लाइफ जैकेट पहन कर बोट से नदी के बीच में टापू पर पहुची और दोनों युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है । यह दोनों युवक लगभग 5 घंटे से टापू पर फंसे थे ।एसडीईआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर युवकों को निकालने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular