Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Reliance Jio 7th anniversary – सातवीं एनिवर्सरी पर जिओ ने यूजर को दिया धमाकेदार ऑफर, जानिए पूरी डिटेल,

By
On:

Reliance Jio 7th anniversary – जियो ने अपने 7 साल पूरे कर लिए है। अपनी सातवीं एनिवर्सरी की खुशी को जाहिए करते हुए कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए लिमिटेड टाइम का ऑफर्स पेश किया है। इसके तहत कुछ प्लान के लिए स्पेशल आफर्स और प्लान दिए जाएंगे। बता दें कि इस ऑफर्स के तहत मिलने वाले प्लान में ये सुविधा केवल नश्चित समय के लिए ही होगा।

यह भी पढ़े – Iphone 13Pro: Iphone पर मिल रहा है आधे कीमत वाला Offer इतना सस्ता फिर ना मिलने वाला Apple का phone.

भारत के मुख्य टेलीकॉम कंपनी में गिना जाने वाला रिलायंस जियो अब 7 साल का हो गया है। जी हां कंपनी ने अपने सफर के सात साल पूरे कर लिए है। इस खुशी को जाहिर करते हुए जियो ने कुछ खास प्लान पर स्पेशल डेटा ऑफर पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने कुछ वाउचर का भी ऑप्शन दिया है।

Reliance Jio 7th anniversary - सातवीं एनिवर्सरी पर जिओ ने यूजर को दिया धमाकेदार ऑफर, जानिए पूरी डिटेल,

यह भी पढ़े – 61.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लांच होंगी Volvo C40 Recharge, मिलेगी 530 KM की रेंज,

इस लिस्ट में मंथली प्लान से लेकर कुछ एनुअल प्लान भी शामिल किए गए है। इनमें तीन हैं, जिसमें 299 रुपये, 749 रुपये और 2999 रुपये के प्लान को शामिल किया गया है। हर यहां इन प्लान के बारे में जानते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News