Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रिश्ते हुए तार-तार: लखनऊ में भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट

By
On:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक भांजा ही मामा की हत्या कर फरार हो गया है. घटना की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामा अपने भांजे के साथ रहकर मजदूरी किया करता था. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों की गठन कर दिया है.

लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र की शिवलोक कॉलोनी में एक भांजे ने ही अपने मामा की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की पहचान बाबूलाल के तौर पर हुई है, जो कि सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था. वह अपने भांजे के साथ रहकर मजदूरी का काम करता था. बुधवार रात भांजे ने मामा की गला काटकर हत्या कर दी और फिर वह मौके से फरार हो गया. आरोपी ने जिस समय घटना को अंजाम दिया उस समय परिवार के अन्य सदस्य कहीं बाहर गए थे.

आरोपी दीवार तोड़कर फरार
बेहद शातिर तरीके से भांजे ने पहले तो अपने मामा की हत्या की और फिर गेट को अंदर से लॉक कर दीवार तोड़कर फरार हो गया. मामला की सूचना मिलते ही अलीगंज थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. इसी के साथ फॉरेंसिक टीम भी तुरंत मौका ए वारदात पर पहुंच गई. घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी गोपाल चौधरी ने बताया कि अलीगंज थाने को सूचना मिली थी बाबूलाल नाम के एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई है.

आरोपी फरार
सूचना मिलते ही FSL टीम के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. आरोपी की पहचान हो गई है, जो कि घटना के बाद से ही फरार हैं. हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. क्राइम टीम और सर्विलांस टीम भी जांच पड़ताल में जुट गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News