ख़ुशी से झूमें राशन कार्ड धारक, अक्टूबर माह से सरसो के साथ मिलेगा रिफाइंड तेल, जानिए किसे होगा लाभ। राशन कार्ड के लाभार्थियों के लिए बड़ी अच्छी खबर है। जल्द उन्हें खाने के तेल बेहद कम दामों में मिलने वाले है। आइये जाने किसे होगा लाभ।
ख़ुशी से झूमें राशन कार्ड धारक

राशन कार्ड धारको के लिए खुशखबरी, अब इस माह से मिलेगी नई चीज़े राशन कार्ड धारको के लिए किये नए बदलाव।
यह भी पढ़े : 9.99 लाख रुपये की कीमत में Citroen C3 Aircross भारत में हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स,
राशन कार्ड के तहत सरकार पात्र हितग्राहियों को हर महीने खाने की कई चीजे देती है। जिससे इन्हे कम दाम में आनाज मिल सके। इसी कड़ी में अब इन ग्राहकों को खाने के तेल भी मिलने वाले है। क्योकि खाने के तेल की कीमतें ज्यादा होने से यह लोग नहीं खरीद पाते है। इस लिए सरकार ने देने का फैसला लिया है। बता दे कि केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी राशन कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ को बढ़ाती रहती है। इसी कड़ी में हिमांचल प्रदेश में खाने का तेल मिलने वाला है। आइये जाने इस बारें में पूरी जानकारी।
अक्टूबर माह से सरसो के साथ मिलेगा रिफाइंड तेल
राशन कार्ड के हितग्राहियों को सरकार समय-समय पर नई चीजे देने का निर्णय लेती रहती है। जिसमें अब हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड धारको को राशन के डिपुओं में अब सरसों का तेल और रिफाइंड तेल मिलने वाला है। यह लाभ इनको अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह से ही मिलेगा। जिससे उन्हें महंगे खाने के तेल से राहत मिल जायेगी। बता दे कि कुछ समय से इन्हे तेल नहीं मिल रहा इस लिए ग्राहक परेशान नजर आ रहे है। लेकिन जल्द अब सरकार पूरा प्रयास करेगी की तेल दुकानों तक पहुंच जाए। आइये जाने सरकार क्या कर रही प्रयास।

राशन कार्ड धारको के लिए खुशखबरी, अब इस माह से मिलेगी नई चीज़े राशन कार्ड धारको के लिए किये नए बदलाव।
यह भी पढ़े :Google Pixel 8 Pro vs iPhone 15 Pro – जानिए दोनों स्मार्टफोन मेसे कोनसा है सबसे धाकड़,
सरकार ने बनाई तगड़ी योजना
राशन कार्ड धारको को समय से खाने का तेल मिल सके इस लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जिसके लिए खाद्य आपूर्ति निगम ने तेल कंपनियों को टेंडर लेने के लिए बुलाया है। जिसमें 6 कंपनी के तेल सैंपल आ गए है। इन सैंपलों को परखने और तेल के रेट को देखते हुए सही कंपनी को टेंडर देगी सरकार। इस तरह अब जल्द इन्हे लाभ मिलने वाला है।