Ram Ji Ki Nikli Sawari – रामजी की निकली सवारी… श्रीराम नवमी पर राममय हुआ समूचा जिला

Ram Ji Ki Nikli Sawariबैतूल रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी… मर्यादापुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव श्री रामनवमी का त्यौहार जिले भर में अपार उत्साह और धूमधाम से के साथ श्रीराम के भक्तों द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर समूचा जिला जहां राममय हो गया था वहीं जय-जय श्रीराम के गगनभेदी उद्घोषों से समूचा गनन भी गूंजायमान हो गया। चहुंओर जय श्रीराम के उद्घोष ही सुनाई दे रहे हैं।

श्रीराम नवमी पर जहां चार शोभायात्रा निकाली गई वहीं बाईक रैली से भी श्रीराम के भक्तों ने भगवा ध्वज लेकर शहर का भ्रमण किया। शहर के गंज, कोठीबाजार, सदर, भग्गूढाना क्षेत्र में लगाए गए भगवान श्रीराम के आकर्षक छायाचित्रों, तोरण की शोभा देखते ही बन रही है। इसके अलावा श्री राम मंदिर, श्री हनुमान मंदिर, माता मंदिरों में भी हवन पूजन के साथ भण्डारा प्रसादी वितरित करने की धूम रही। श्रद्धालुओं द्वारा कतारों में लगकर पूरी श्रद्धा के साथ भण्डारा प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया।

मंदिरों में की गई थी आकर्षक साज सज्जा | Ram Ji Ki Nikli Sawari

मर्यादा पुरूषोत्त्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव और दुर्गा नवमी के त्यौहार पर देवी मंदिरों, श्रीराम भगवान के मंदिरों सहित अन्य मंदिरों को भी आकर्षक विद्युत साज सज्जा कर सजाया गया था। इन मंदिरों पर की गई आकर्षक साज सज्जा राहगीरों के आकर्षण का केंद्र बन रही थी। श्रीराम नवमी का त्यौहार जिले भर में अपार उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह अखण्ड श्री रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया वहीं कई जगह सुंदरकाण्ड पाठ श्रद्धालुओं द्वारा किया गया।

महाआरती के बाद शुरू हुए भंडारे

नगर के कोठीबाजार स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर, छिन्न मस्तिष्का माता मंदिर सदर, दुर्गा मंदिर, गंज माता मंदिर, पुलिस लाइन श्री हनुमान माता मंदिर, शंकर नगर स्थित माता मंदिर सहित जिले भर के मंदिरों में दुर्गा नवमी और श्रीराम नवमी के अवसर पर विधि विधान के साथ पूजन, अर्चना और हवन कर महाआरती का आयोजन किया गया। इसके उपरांत मंदिरों में कन्या भोजन के उपरांत भण्डारा प्रसादी का वितरण किया गया जो कि देर शाम तक चलते रहा।

ग्रामीण अंचलों में भी रही धूम

मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव शहर सहित जिले के ग्रामीण अंचलों में भी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीण अंचलों के मंदिरों में कहीं हनुमान चालीसा पाठ तो कहीं सुंदरकाण्ड पाठ तो कहीं अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इसके अलावा भगवान श्रीराम की भव्य शोभयात्रा भी जगह-जगह निकाली गई। कुल मिलाकर जिले भर में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव श्रीराम के भक्तों द्वारा उत्साह के साथ मनाकर एक-दूसरे को बधाई भी दी गई।

सोशल मीडिया पर भी दी बधाई | Ram Ji Ki Nikli Sawari

श्रीराम नवमी पर सोशल मीडिया फेकसबुक और व्हाट्सएप पर भी लोगों ने एक-दूसरे को बधाई…शुभकामनाएं के संदेश प्रेषित किए। बधाईयों के संदेशों का आदान-प्रदान अलसुबह से ही प्रारंभ हो गया था। देर रात तक यह क्रम चलते रहा। इसके अलावा एक-दूसरे से मिलने वाले नागरिक भी जय-जय श्रीराम का संबोधन कर श्रीराम नवमी की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दिए।

श्रीराम नवमी पर निकाली बाईक रैली

राम नवमी के पावन पर्व पर रघुवंशी समाज एवं समस्त हिंदू संगठन द्वारा शोभायात्रा और बाइक रैली का आयोजन किया गया। शोभायात्रा और बाईक रैली प्रात:10 बजे से रघुवंशी मंगल भवन, न्यू बैतूल ग्राउंड, लल्ली चौक, बस स्टैंड, जिला हास्पिटल, कारगिल चौक, मेकनिक चौक, रेल्वे स्टेशन, बाबू चौक,- जेएच कॉलेज चौक, कमानी गेट, कोठी बाजार राम मंदिर में समापन हुआ। रैली का आयोजन रघुवंशी समाज के अध्यक्ष विजय रघुवंशी, उपाध्यक्ष एनएस नगदे, युवा संगठन अध्यक्ष अशोक रघुवंशी, पूर्व अध्यक्ष शंकर सिंह रघुवंशी, युवा संगठन उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजा रघुवंशी सहित समस्त रघुवंशी समाज के द्वारा किया गया।

Leave a Comment