Rajai Me Nikla Khatarnak King Cobra – आपने अब तक सांपो की कई प्रजातियों के बारे में सुना होगा जिनमे से चुनिंदा प्रजाति सबसे खतरनाक होती है जिनमे से एक है किंग कोबरा जी हाँ इन प्रजाति के सांप दुनिया के सबसे खतरनाक सांपो में सुमार है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स की रजाई में खतरनाक किंग कोबरा छिपा हुआ है जिसे स्नेक केचर द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
रजाई में छिपा खतरनाक किंग कोबरा(Rajai Me Nikla Khatarnak King Cobra)
दरसअल हुआ ये की जब शख्स रात सो रहा था तो उसकी रजाई में खतरनाक किंग कोबरा घुस गया और जब शख्स को गुदगुदी महसूस हुई तो उसने रजाई को दूर फेंक दिया। पूरा मामला मध्य प्रदेश के सागर का बताया जा रहा है। जब बिस्तर की रजाई को पलट कर देखा तो उसमें कोबरा प्रजाति का सांप था, जिसे देखकर वह घबरा गया और उसने रजाई को नीचे फेक दिया जिससे कोबरा भी नीचे पहुंच गया.
रेस्क्यू कर पकड़ा गया कोबरा(Rajai Me Nikla Khatarnak King Cobra)
युवक की जानकारी पर स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ लिया, स्नेक कैचर ने बताया कि सांप कोबरा प्रजाति का था और करीब 6 फीट लंबा था. उन्होंने बताया कि यह सांप जहरीले होते हैं. सांप को सुरक्षित पकड़कर उसे जंगल में छुड़वा दिया है.