Hometrendingइस शख़्स को प्रैंक करना भारी, चलते फिरते लोगो के कर दिए...

इस शख़्स को प्रैंक करना भारी, चलते फिरते लोगो के कर दिए कान लाल, देखे Viral Video,

Viral Video – सोशल मीडिया पर आपने अकसर हंसी मजाक के कई वीडियो देखे होंगे। इसमें आजकल प्रैंक वीडियो सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। दरअसल प्रैंक वीडियो में सड़क पर अनजान लोगों के साथ मजाक किया जाता है और उनका रिएक्शन रिकॉर्ड करके वीडियो पोस्ट किया जाता है। लोगों को इस तरह के वीडियो खूब पसंद आते हैं। इसी वजह से एक शख्स सड़क पर प्रैंक वीडियो शूट करता है मगर उसका यह तरीका उसी पर भारी पड़ जाता है।

ये भी पढ़े – इन दादाजी ने लोगो को किया हैरान, 102 की उम्र में रेस के बने प्रतिभागी, देखिये video,

शख्स ने कर दिए कान लाल

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क पर जा रहा है। तभी पीछे से एक इंसान जाकर उसके कान में हॉर्न बजा देता है और पीछे हट जाता है। जिस व्यक्ति के साथ प्रैंक किया गया था, वह पीछे मुड़कर प्रैंक करने वाले को धमकाता है। वह कहता है कि, ‘इस बार कर दिया है, अब यह आदत छोड़ दो। वरना मैं बताऊं कि मैं कौन हूं।’ इतना कहते ही वह प्रैंक करने वाले शख्स के कान पर एक जोर का थप्पड़ मार देता है। यह देखते ही उसकी टीम का एक दूसरा शख्स वहां आता है और उससे कहता है कि, अंकल सॉरी, हम मजाक कर रहे थे। मगर वह आदमी कुछ नहीं सुनता है और एक बार फिर धमकाते हुए वहां से चला जाता है। वीडियो के आखिर में आप देखेंगे कि जिस आदमी को थप्पड़ पड़ा था, वह अपना कान पकड़ लेता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे थप्पड़ कितने जोर की पड़ी होगी।

देखे Viral Video

ये भी पढ़े – Kulhad Pizza Couple – प्राइवेट वीडियो वायरल मामले में सहज अरोरा आए सामने 

लोगों ने क्या कुछ कहा?

इस वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @cctvidiots नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि प्रैंक गलत हो गया। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने अपने रिएक्शन भी शेयर किया है। एक बंदे ने लिखा- इसके साथ अच्छा हुआ। वहीं दूसरे बंदे ने लिखा- प्रैंक करने वाले के साथ ही प्रैंक हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular