Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Political News – टिकट देने के लिए कमलनाथ हैं सर्वेसर्वा-दिग्गी राजा

By
On:

बोले किसी और के पास जाने की जरूरत नहीं

Political Newsभोपाल मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव की टिकट के लिए कमलनाथ ही सर्वोसर्वा है। इसलिए किसी और के पास जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ द्वारा सर्वे कराया गया है जो भी सर्वे में फिट बैठेगा उसे ही टिकट मिलेगी। ये हमारे बस का काम नहीं। दिग्विजय सिंह भोपाल में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होने और आपस में नहीं लडऩे की सलाह भी दी।

सर्वे के हिसाब से मिलेगा टिकट | Political News

दिग्विजय सिंह ने कहा कि उम्मीदवार इतने खड़े हो गए हैं कि मुसीबत हो रही है, किस किसको समझाए, किस किसको नहीं समझाए। हमने तो कह दिया हमारे कमलनाथ जी सर्वेसर्वा, उनका जो सर्वे है, वो पत्थर की लकीर है भैया। उसी के हिसाब से टिकट मिलेगा। किसी और के पास जाने की जरूरत नहीं। हमारे बस का काम नहीं है। सर्वे से ही सारा काम होगा। इसलिए एकजुट हो जाओ। लड़ों, डरो मत और भाजपा की सरकार मिटाओ। ये मेरी आपसे प्रार्थना है।

रोशनपुरा चौराहे पर धरने में हुए शामिल

शनिवार को कांग्रेस ने महाकाल लोक में भ्रष्टाचार, सतपुड़ा भवन की आग और पोषण आहार घोटाला समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन किया। इसमें कांग्रेस के अलग-अलग नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। दिग्विजय सिंह भोपाल में रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए।

भाजपा की सरकार में बिना पैसे दिए हीं हो रहा: कमलनाथ | Political News

मंडला में आयोजित प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने पहले मंडलम सेक्टर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसमें कमलनाथ ने कहा कि यहां कोई कांग्रेस का बैच नहीं पहने है। उन्होंने कहा कि ये जो बैच मिलेगा, जब कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब ये मंत्रालय में आने का गेट पास होगा। कमलनाथ ने यहां जन सभा को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 साल से चौपट सरकार चल रही है। भाजपा की सरकार में बिना पैसे दिए कोई काम नहीं हो रहा। कमलनाथ ने कांग्रेस की सरकार आने पर ओबीसी को 27त्न आरक्षण देने की बात भी कही।

इन मुद्दों पर शिवराज सरकार को घेरा
  • उज्जैन के महाकाल लोक में भ्रष्टाचार
  • सतपुड़ा भवन में लगी आग
  • पोषण आहार घोटाला
  • बड़े पैमाने पर बिजली कटौती
  • भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी
  • महिलाओं और अबोध बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार
Source – Internet
For Feedback - feedback@example.com

4 thoughts on “Political News – टिकट देने के लिए कमलनाथ हैं सर्वेसर्वा-दिग्गी राजा”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News