Police ne aropi ko kiya giraftar : 7 देशी पिस्टल सहित 14 जिंदा कारतूस जब्त

By
On:
Follow Us

पुलिस ने चैकिंंग के दौरान आरोपियों को हथियार सहित किया गिरफ्तार

बैतूल – आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा अधिकारियों को गहन जांच-पड़ताल और चैकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा सतत् निगरानी की जा रही है वहीं चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने 5 आरोपियों के कब्जे से 7 देशी पिस्टल सहित 14 जिंदा कारतूस बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में आज इसका खुलासा एसपी ने किया। इस अवसर पर एएसपी नीरज सोनी सहित एसडीओपी मुलताई नम्रता सौधिया भी मौजूद थी।

इनके निर्देशन में गठित की थी टीम

पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने जिले में आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त थानों में आसामाजिक तत्वों, गुण्डे, बदमाशों एवं वाहन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, सुश्री नम्रता सोधियां एसडीओपी गुलताई, सुश्री श्रृष्टि भार्गव एसडीओपी बैतूल एवं रोशन कुमार जैन एसडीओपी सारणी के मार्गदर्शन में पुलिस चैकिंग टीम गठित की गयी। चैकिंग हेतु थाना मुलताई, कोतवाली एवं सारणी से पुलिस टीम द्वारा कुल 07 देशी पिस्टल (कटटा ) एवं 14 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है।

यह अवैध हथियार किए जब्त

पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने मुलताई छिन्दवाडा मेन रोड, ग्राम सौंडिया जोड से आरोपी आकाश उर्फ अक्कू पिता रामू उइके उम्र 26 साल निवासी डोडिया लावाघोघरी जिला छिन्दवाड़ा के कब्जे से अवैध रूप से रखी देशी कटटा रिवाल्वर, 05 जिन्दा कारतूस कीमती 22,500 रूपये। मुलताई- वरुण रोड नवोदय स्कूल जोड़ के पास आरोपी सुमित पिता राजू आरे उम्र 28 साल निवासी बडोरा बैतूल के कब्जे से अवैध देशी पिस्टल (कटटा ) एक जिन्दा कारतूस जब्त की। महिलावाडी जोड़ पारडसिंगा के पास आरोपी अंकुश पिता प्रहलाद सूर्यवंशी उम्र 20 साल निवासी ग्राम खल्ला थाना मुलताई के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल जप्त की गयी है। शमसान घाट के सामने कमानी गेट के पास राजेश पिता सालिकराम चौबे निवासी पलिया पिपरिया, थाना बनखेडी जिला होशंगाबाद हाल प्रताप वार्ड टिकारी बैतूल के पास 2 देशी पिस्टल, 1 देशी कटटा व 8 जिन्दा कारतूस जब्त की। वहीं घोड़ाडोंगरी बस स्टैण्ड के पास से आरोपी रोहित उर्फ बब्बन भालेकर पिता भीमराव भालेकर उम्र 20 साल निवासी जी टाईप सारणी के कब्जे से एक देशी कटटा बरामद किया गया है।

तीन थानों की पुलिस का रहा विशेष योगदान

पुलिस टीम जिनका कार्यवाही में थाना मुलताई में पदस्थ निरीक्षक सुनील लाटा थाना प्रभारी मुलताई, उपनिरीक्षक उत्तम मस्तकार, चौकी प्रभारी पट्टन, उप निरीक्षक राकेश सरेयाम चौकी प्रभारी दुनावा, उप निरीक्षक नीरज खरे, प्रधान आरक्षक 411 नीलेश सोनी, अंकित अग्निहोत्री, सुशील धुर्वे, मेजर सिंह मर्सकोले, आरक्षक प्रमोद, तिलक रेशम, विवेक, अविनेश, सैनिक हजारी, दीपक का विशेष योगदान रहा है। जबकि कोतवाली में पदस्थ कार्य निरीक्षक अपाला सिंह थाना प्रभारी, कोतवाली उप निरीक्षक नितिन पटेल, आरक्षक नवनीत, विशाल, सैनिक आशीष का विशेष योगदान रहा है। इसके साथ ही सारनी थाने में पदस्थ निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे, उप निरीक्षक नेपालसिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक संतकुमार परतेती, प्रधान आरक्षक 60 भजनलाल, आरक्षक 475 सतीश वाडिवा, आरक्षक 486 विनीत, सुरेश उइके की विशेष भूमिका रही है।

Leave a Comment