Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सीएम को ज्ञापन देने जा रहे एनएसयूआई जिला अध्यक्ष समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By
On:

बैतूल:- सारनी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जैद खान एवं उनके साथियों को पुलिस ने बगडोना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि एनएसयूआई कार्यकर्ता गांव की बेटी योजना में हुए 1.44 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे थे।
1. एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जैद खान ने बताया कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ शांतिपूर्वक ज्ञापन देने के लिए बैतूल से सारणी जा रहे थे, तभी बगडोना पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। जैद खान ने आरोप लगाया कि सरकार छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही है और घोटालों पर पर्दा डाल रही है।
2. जैद खान ने बताया कि पूर्व में जयवंती हक्सर महाविद्यालय में गांव की बेटी योजना के तहत स्कॉलरशिप में 1.44 करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला हुआ था, जिसकी जांच महज औपचारिकता बनकर रह गई है। कॉलेज प्रशासन के कुछ लोगों पर मामला दर्ज तो किया गया, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जिले के जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं और तमाशा देख रहे हैं।
3. इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं राशिद खान, रोहन रघुवंशी, विकास राहुल, फैजान शेख, यश साहू, शाहिद शेख, संजय, फैयाज अंसारी, रोहित भारती, जुनैद खान, गौरव पंडोले, निलेश धुर्वे, विशाल गलफट, राहुल मालवीय, कुणाल, अंकित, आकाश, आयुष, देवानंद, नितेश, विकास, प्रशांत, रामकुमार, सेंटी वाघमारे और गौतम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। एनएसयूआई की ओर से मांग की गई है कि गांव की बेटी योजना घोटाले की उच्चस्तरीय जांच हो, दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और छात्रों की आवाज को दबाने के बजाय उन्हें न्याय दिलाया जाए।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News