Poco M6 Pro – लॉन्च से पहले Poco के इस फ़ोन की कीमत और फीचर्स से उठा पर्दा,
Poco M6 Pro Launch – पोको अपनी अपकमिंग सीरीज X6 series और M6 Pro 4G के ग्लोबल लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी का लॉन्चिंग इवेंट 11 जनवरी के लिए शेड्यूल हुआ है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही पोको नए स्मार्टफोन को लेकर एक के बाद एक नई जानकारियां जारी कर रहा है। इसी कड़ी में M6 Pro 4G फोन के की स्पेसिफिकेशन को लेकर एक नया अपडेट जारी हुआ है।
ये भी पढ़े – मात्र 1.20 लाख रुपये में अपने नाम करे न्यू Maruti Alto 800, जाने ऑफर
M6 Pro 4G को लेकर मिली नई जानकारियां
पोको ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से POCO M6 Pro 4G फोन के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कंपनी ने अपकमिंग फोन के डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा और रैम से जुड़ी जानकारियां दी हैं।
ये भी पढ़े – Infinix Smart 8 – बेहतरीन लुक के साथ जल्दी लॉन्च होगा Infinix का ये धाकड़ फ़ोन, जानिए फीचर्स,
इन खूबियों के साथ होगी M6 Pro 4G की एंट्री
नई जानकारियों के बाद यह कंफर्म हो गया है कि POCO M6 Pro 4G फोन को 120 Hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। इसके अलावा, M6 Pro 4G स्मार्टफोन 12 GB LPDDR4X RAM और 512 GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है। नए टीजर के यह भी साफ हो चुका है कि POCO M6 Pro 4G को कंपनी 67W टर्बोचार्जिंग सपोर्टेड बैटरी और 64 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ ला रही है।