जेएच कालेज को मिला पीएम श्री कालेज का दर्जा
PM Shri College – बैतूल – आज मध्यप्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया गया है। बैतूल के सबसे बड़े सरकारी जेएच कालेज को भी प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा मिला है और इसका शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, भारत भारती शिक्षा समिति के सचिव मोहन नागर, सीए सुनील हिराणी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत माकोड़े, जेएच कालेज की प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में फीता काटा गया।PM Shri College
- ये खबर भी पढ़िए :- PM Aawas Yojana: पक्का मकान पाने का सुनहरा मौका! प्रधानमंत्री आवास योजना में ऐसे करें आवेदन
शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने बताया कि प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें आॢटफिशियल इंटेलीजेंस से लेकर वैद पुराण तक की पढ़ाई कराई जाएगी। इसमें आईआईटी और आईआईएम की तर्ज पर शिक्षा देकर विद्यार्थियों को विकसित किया जाएगा।PM Shri College
- ये खबर भी पढ़िए :- बड़ी खुशखबरी! PM Kisan Samman Nidhi Scheme की 17वीं किस्त जारी