Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कानपुर में पीएम मोदी ने पहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के परिवार से की मुलाकात

By
On:

कानपुर: कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या से भी मुलाकात की. ऐशान्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस घटना से बेहद दुखी थे. दुख का भाव उनके चेहरे पर झलक रहा था. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई लंबी चलेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने ऐशान्या से पहलगाम हमले से जुड़ी घटनाओं के बारे में पूछा.

ऐशान्या ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश और सरकार उनके साथ खड़ी है. पीएम मोदी ने शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात के दौरान इस दुखद घटना को लेकर अपनी संवेदनाएं भी जताई. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिस वक्त आतंकियों ने यह हमला किया उस वक्त ऐशान्या शुभम के साथ मौजूद थीं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News