Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

PM Modi Gujarat Visit: सोमनाथ की गलियों में दिखी शिवभक्ति, पीएम मोदी हुए भावुक

By
On:

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं और सोमनाथ में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। सोमनाथ मंदिर पर हुए ऐतिहासिक आक्रमण की 1000वीं वर्षगांठ के मौके पर कई आयोजन किए गए। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने सोमनाथ की धरती पर कदम रखते ही श्रद्धा और आस्था का अनोखा नजारा पेश किया। शिव की नगरी में प्रधानमंत्री पूरी तरह महादेव की भक्ति में लीन नजर आए।

शौर्य यात्रा में शामिल हुए पीएम मोदी

सोमनाथ में आयोजित शौर्य यात्रा का मकसद उन वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देना था, जिन्होंने मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। इस भव्य यात्रा में 108 घोड़े शामिल किए गए, जो शौर्य, बलिदान और साहस का प्रतीक माने जाते हैं। पीएम मोदी भी इस यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने वीरों को नमन करते हुए भारत की गौरवशाली परंपरा को याद किया।

डमरू बजाते हुए दिखे शिवभक्त पीएम

शौर्य यात्रा के दौरान एक बेहद खास दृश्य देखने को मिला, जब पीएम मोदी हाथ में डमरू लेकर शिव भक्ति में डूबे नजर आए। डमरू की गूंज और हर-हर महादेव के जयकारों के बीच माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे। यह पल सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक और पूजा

शौर्य यात्रा के बाद पीएम मोदी सीधे सोमनाथ मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। कुछ दिन पहले भी प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर पर हुए आक्रमण की 1000वीं बरसी पर एक भावुक पोस्ट साझा की थी। इस दौरे में उनकी आस्था और भावनाएं साफ तौर पर झलकती दिखीं।

राजकोट दौरे पर भी रहेंगे व्यस्त

सोमनाथ में स्वाभिमान पर्व के समापन के बाद पीएम मोदी राजकोट के लिए रवाना होंगे। वहां वह मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में आयोजित ट्रेड शो और वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) की 14 ग्रीनफील्ड स्मार्ट एस्टेट्स की घोषणा करेंगे और राजकोट में GIDC मेडिकल डिवाइस पार्क का उद्घाटन भी करेंगे।

Read Also:World Hindi Diwas: 10 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस?

अहमदाबाद मेट्रो को भी मिलेगी सौगात

शाम के समय पीएम मोदी अहमदाबाद के महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन पर अहमदाबाद मेट्रो फेज-2 के शेष रूट का उद्घाटन करेंगे। कुल मिलाकर, यह गुजरात दौरा न सिर्फ विकास बल्कि आस्था, संस्कृति और स्वाभिमान का संदेश भी दे रहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News