Petrol Pump Par Khatarnak Saanp – पेट्रोल पंप पर Sand Boa सांप निकलने से हड़कंप, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की कीमत    

Petrol Pump Par Khatarnak Saanp – पेट्रोल पंप पर देर रात  सैंड बोआ सांप निकलने से हड़कम्प मच गया।सर्पमित्र ने मौके पर पहुँचकर साप का रेस्क्यू किया है। मुलताई नगर के बैतूल रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर दो मुंह जैसे दिखने वाला एक सांप दिखाई देने से पेट्रोल पंप से सूचना तत्काल सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को दी गई।

वे तत्काल पेट्रोल पंप पर पहुंचे और उन्होंने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर बताया कि यह दो मुंह वाला सांप नहीं है इसका मुंह और पूछ दोनों एक जैसी दिखाई देती है। इस वजह से इसे दो मुह वाला सांप कहा जाता है , यह कॉमन सेंड बोआ प्रजाति का सांप है। जिसमें जहर नहीं होता है इस प्रजाति के बारे में ऐसी मिथ्या बनी है कि सेंड बोआ प्रजाति का फुसकार दे तो शरीर सड़ने लगता है जो कि पूरी तरह से गलत है यह सांप फुस्कार दे या काट भी ले तो मनुष्य को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता,क्योंकि यह बिना विष वाला सांप होता है। उन्होंने बताया कि यह पेट्रोल पंप पर दिखाई दिया जिसकी सूचना उन्हें मिली उन्होंने इसका सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

सैंड बोआ नाम क्यों(Petrol Pump Par Khatarnak Saanp)

यह सांप बालू के नीचे छिपा रहता है, इस वजह से इसका नाम सैंड बोआ पड़ा है। अनाकोंडा की तरह उसकी आंखें उसके सिर पर होती हैं। वह बालू में इस तरह छिप जाता है कि उसका सिर सिर्फ बालू के बाहर नजर आता है। इस तरह जैसे ही शिकार करीब आता है, यह उस पर हमला कर देता है।

कई बीमारियों के इलाज में असरदार(Petrol Pump Par Khatarnak Saanp)

इस सांप का इस्तेमाल कैंसर के इलाज और सेक्स पावर बढ़ाने में किया जाता है। माना जाता है कि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन यानी  उत्तेजना पैदा न होने की समस्या को दूर करने में भी यह काफी कारगर है। इसके अलावा दवा और जोड़ों के दर्द की दवा बनाने में भी इसका इस्तेमाल होता है। वहीं मलयेशिया में इससे जुड़ा एक अंधविश्वास है। लोग मानते हैं कि लाल बोआ किसी इंसान की किस्मत चमका देता है। इसके स्किन का इस्तेमाल कॉस्मेटिक्स और पर्स, हैंडबैग एवं जैकेट बनाने में भी होता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए(Petrol Pump Par Khatarnak Saanp)

इस साप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए बताई जा रही है। इसकी तस्करी के मामले भी कई बार सामने आ चुके हैं। इस साँप को महंगे दामों में अवैध तौर पर बेचा जाता है।

Leave a Comment