Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भारत से पंगा लेकर सूखा पाकिस्तान का गला, अब बांधों के निमार्ण जल्दी करने में जुटा

By
On:

इस्लामाबाद।भारत से पंगा लेने के बाद पाकिस्तान में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पाकिस्तान के बड़े डैम सूखने लगे हैं। वहीं भारत द्वारा चेनाब नदी के प्रवाह पर कंट्रोल लगाने के बाद पाक के कई प्रांत पानी के लिए तरस रहे हैं। इस बीच देश में बनी चिंताजनक स्थिति के बाद आंतकियों की मददगार पाकिस्तानी सरकार की नींद अब टूटी है। सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है अब देश में नए जलाशयों का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाएगा।
जल सुरक्षा पर उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित कर शरीफ ने केंद्र और प्रांतों से इस पर मिलकर काम करने को कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक शरीफ ने कहा है कि गैर-विवादित जलाशयों का निर्माण तेजी से पूरा होना चाहिए। पाक पीएम ने आश्वासन दिया कि नए बांध केवल सभी प्रांतों की सहमति से बनाए जाएंगे। पाकिस्तान में इस योजना पर आनन-फानन में काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए उप प्रधान मंत्री इशाक डार के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय कमिटी का गठन होगा । यह कमिटी बांध निर्माण के फंड के लिए रणनीतियों का मूल्यांकन करेगी और इसमें सभी पांच मुख्यमंत्री और संबंधित संघीय मंत्री शामिल रहने वाले है। शरीफ ने समिति को 72 घंटे के भीतर अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
बैठक के दौरान पाकिस्तान में मौजूदा समय में चल रही बांध परियोजनाओं का जिक्र किया गया। इसके मुताबिक देश के उत्तरी क्षेत्र में एक डायमर-भाषा बांध निर्माणाधीन है और 2032 तक पूरा होने की उम्मीद है। वहीं मोहम्मद बांध का निर्माण भी जारी है, जो 2027 तक पूरा हो सकता है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में वर्तमान में 11 प्रमुख बांध हैं, जिनकी भंडारण क्षमता 15.318 मिलियन एकड़ फीट है। वहीं देश में विकास कार्यक्रम के तहत 32 बांध निर्माणाधीन हैं। इस दौरान शरीफ ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला। शरीफ ने कहा है कि भारत ने पानी को लेकर धमकियां दी हैं जिसका पाकिस्तान पूरी ताकत और एकता के साथ सामना करेगा। शरीफ ने कहा 240 मिलियन पाकिस्तानियों की पानी की जरूरतों को पूरा करना हमारा कर्तव्य है।”

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News