Oppo Reno 11 Series – कंपनी ने उठाया पर्दा, जल्द होगी Oppo की नई सीरीज लॉन्च,
Oppo Reno 11 Series – ओप्पो ने देश और दुनिया में हर सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी जल्द ही ओप्पो रेनो 11 सीरीज को पेश करेगी। इसके बारे में पिछले कुछ महीनों से खबरें आ रही हैं। हालांकि अब कंपनी ने इसकी लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
ये भी पढ़े – ISRO XPoSat Launch Live – ISRO ने रचा इतहास, ब्लैक होल पर अध्ययन करने पंहुचा भारत,
कब होगी Oppo की नई सीरीज लॉन्च,
ओप्पो इस सीरीज को मलेशिया में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसको लेकर X हैंडल पर जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक इसके लिए 11 जनवरी को एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। जिसमें कंपनी इस सीरीज के साथ ग्लोबल मार्केट के लिए ColorOS 14 को भी अनाउंस करेगी। ओप्पो मलेशिया की साइट पर इस सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल कन्फर्म हो गई है। रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि इस सीरीज को ओप्पो ग्लोबल मार्केट में अलग स्पेक्स के साथ पेश करेगी। बता दें, ये सीरीज इसी साल नवंबर में चाइना में पेश की गई थी।
ये भी पढ़े – Gold Price – नए साल से पहले 13% बढ़े सोने के दाम, जानिए 2024 में क्या हो सकता है भाव,
सामने आ चुकी ये जानकारी
अपकमिंग सीरीज के बारे में ओप्पो मलेशिया के लैंडिंग पेज पर जो जानकारी दी गई है। उसके मुताबिक इसमें ColorOS 14 देखने को मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा के साथ दस्तक देंगे।
Oppo Reno 11 की बैटरी को 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा, तो इसके प्रो मॉडल की बैटरी 100W की रैपिड चार्जिंग के साथ काम करेगी।